कोरोना महामारी में जरूरतमंद की मदद सबसे बड़ी मानव सेवा :- जितेश

कोरोना महामारी में जरूरतमंद की मदद सबसे बड़ी मानव सेवा :- जितेश

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE–जिला संवाददाता- कुमार सावन :-(लातेहार/झारखंड)

लातेहार :– लॉक डाउन के दौरान सरकार की योजनाएं जरूरतमंदों के लिए भेजी जा रही है मगर वह व्यापक तरीके से अब तक जरूरतमंद परिवारों को नहीं मिल पा रहा है और ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान जरूरतमंदों की मदद में हर किसी को अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि इस महामारी में जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ी मानव सेवा है उक्त बातें युवा सामाजिक कार्यकर्ता जितेश सिन्हा ने कहीं ।

श्री सिन्हा ने स्थानीय जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षित कराते हुए अपील की है कि इस महामारी के दौरान हर जरूरतमंद की मदद करने को लेकर अपना दायित्व निभाए साथ ही साथ दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों का भी ध्यान रखा जाए और उनको गवर्नमेंट क्वारटाईन में किसी तरह की असुविधा ना हो इस पर भी पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय अधिकारी पूरा ध्यान रखने का काम करें । वही दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके प्रखंड में रोजगार मुहैया हो यह भी सुनिश्चित स्थानीय प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *