नगर पंचायत चोपन के ईओ ने नगर की जनता को किया आगाह प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर चल रहा था वसूली का गंदा खेल

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


चोपन /सोनभद्र जनपद सोनभद्र के आदर्श नगर पंचायत चोपन में लगातार नगरवासियों से मिल रही लिखित शिकायत को लेकर संज्ञान में आया है कि उदय विश्वकर्मा पुत्र मीना देवी पूर्व सभासद वार्ड नंबर 2 के द्वारा नगर की जनता को गुमराह कर प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय का लाभ दिलाने हेतु नगर वासियों से जमीन से सम्बंधित कागजात तथा आवास पास कराने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली जा रही है। उक्त के सम्बंध मे अवगत कराना है कि उदय विश्वकर्मा न तो डूडा का कर्मचारी है और न ही नगर पंचायत चोपन का कर्मचारी है। यदि किसी लाभार्थी द्वारा अपना आवास निर्माण हेतु जमीन से संबंधित कोई भी कागजात या धनराशि उदय विश्वकर्मा को दी जाती है तो इसमें डूडा विभाग या नगर पंचायत चोपन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा। अन्य जो भी शिकायत मिल रही थी उस संबंध में शिकायत डूडा विभाग को भेजा गया है अग्रिम कार्यवाही जाँच प्रक्रिया में है।


आज के इस विकट परिस्थितियों में भी लोग गरीबो का मजाक बनाने से बाज नही आ रहे है।प्रशाशन को अब चाहिए कि मामले कि उचित जांच कराकर जो भी दोषी हो चाहे वह संबंधित विभाग का हो या बाहर का उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि लोगो के अंदर गलत काम न करने का संदेश मिले जो भ्रस्टाचारियो के लिए एक सबक होगी। प्रधानमंत्री जी का विज़न है कि देश से भ्रस्टाचार पूरी तरह से खत्म हो जाये लेकिन ऐसे लोगो के रहते ऐसा होगा इसमे संदेह होता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *