कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस एवं पत्रकार जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं, जो कोरोना काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। जिसके तहत रविवार की शाम भवनाथपुर थाना परिसर में कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र भवनाथपुर प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कंचन कुमारी द्वारा बीडीओ उमेश मंडल, थाना प्रभारी सीबी सिंह, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो व अन्य पुलिस कर्मीयों के साथ साथ पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कंचन कुमारी ने इनके बारे में सदेंश सुनाई ”लगा रहें हैं, जो कोरोना पर लगाम ऐसे योद्धाओं को देश का सलाम। कहा कि पुलिसकर्मी एवं पत्रकार बंधु अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात एक कर के हमारे लिए काम कर रहे हैं। उनका सम्मान भी जरूरी है। हम तो उनको अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान कर रहे हैं, लेकिन वह इससे भी बड़े सम्मान के योग्य हैं। अगर हमें इस कोरोना जैसी महामारी से जीतना है, तो और मेहनत से काम करना होगा। इस मौके पर समाजसेवी सतीश कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, कन्हैया रसिला, जितेन्द्र कुमार गुप्ता, विरेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विजय महतो आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *