डंडई के किसान द्वारा काजू की खेती करने पर बीटीएम ने सहयोग राशि देकर किया प्रोत्साहित

डंडई के किसान द्वारा काजू की खेती करने पर बीटीएम ने सहयोग राशि देकर किया प्रोत्साहित
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
डंडई निवासी राम बिहारी राम व उनके भाइयों द्वारा काजू की खेती करने की खबर प्रकाशित होने के बाद कृषि विभाग के बीटीएम अजय कुमार साहू ने खेती का स्थल का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि डंडई पावर हाउस के बगल के भूमि में गांव के ही किसानों द्वारा लगाया गया काजू के पेड़ काफी अच्छा लगा है और फल भी दे रहा है। किसानों द्वारा काजू व आंवला के कई पौधे लगाया गया है। इस दौरान बीटीएम ने किसान राम बिहारी राम से पौधे की देखभाल व फसल को लगाने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ किया ।

पूछताछ के दौरान किसान ने जानकारी देते हुए बताया कि काजू की खेती तो करना चाहते हैं पर हमारे पास संसाधन की कमी है।इस दौरान बीटीएम ने कहा कि जिले में पहला यह गांव है जहां किसानों के द्वारा काजू का 10 पौधे लगाए गए हैं और फल भी किसान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने पौधे में लगे फसल को देखकर अंदाजा लगाया कि इस इलाके में काजू का उपज वाली मिट्टी विद्यमान है और यहां इस तरह की खेती को बढ़ावा देना जरूरी है।उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारियों से बात कर इस खेती को विस्तार करवाया जाएगा ।उन्होंने काजू की फसल को संरक्षण के लिए फिलहाल ₹2000 उक्त किसान को देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने अन्य प्रकार की फसल उगाने के लिए भी उक्त किसान को प्रेरित किया ।मौके पर डंडई गांव के किसान मित्र कमलेश प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *