एबीआईसी के तीन छात्रों का “राष्ट्रीय प्रतिभा खोज” परीक्षा में हुआ चयन

एबीआईसी के तीन छात्रों का “राष्ट्रीय प्रतिभा खोज” परीक्षा में हुआ चयन

जनपद सोनभद्र रेणुकूट में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण में आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट के 3 छात्रों ने सफलता प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के प्रथम चरण की परीक्षा दिनांक 03 नवम्बर 2019 को हुई थी।


कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। इसे जज्बे को दिखाते हुए नगर के आदित्य बिड़ला पबल्कि स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। यहां के तीन छात्रों राहुल कुमार यादव, हरे कृष्णा तथा साहिल कुमार जायसवाल ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के प्रथम चरण की राज्य स्तरीय परीक्षा में सफलता आर्जित की है। गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र राहुल कुमार यादव ने 200 अंकों में से 159 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश राज्य में दसवां स्थान, छात्र हरे कृष्णा ने 156 अंक प्राप्त कर राज्य में 13वां स्थान तथा साहिल कुमार जायसवाल ने 151 अंक प्राप्त करके प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया। वहीं प्रथम चरण की परीक्षा के पश्चात् दूसरे चरण की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा दिनांक 10 मई 2020 को होनी थी, किन्तु कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा अग्रिम सूचना तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विद्यालय की शिक्षिका डॉ. स्मिता सिंह के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह सफलता हासिल की है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह चौहान एवं विद्यालय परिवार ने इन छात्रों एवं इनके अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी है और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि छात्र राहुल कुमार यादव तथा साहिल कुमार जायसवाल के पिता हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, रेणुकूट में कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *