खबर का असर ”गरीबी और बीमारी से युवक ने तोड़ा दम” आनन-फानन में किया सहयोग

खबर का असर ”गरीबी और बीमारी से युवक ने तोड़ा दम” आनन-फानन में किया सहयोग

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

कचनरवा/कोन/ सोनभद्र– 12 जून को डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE में “गरीबी और बीमारी से युवक ने तोड़ा दम ” नाम से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसका असर हुआ है डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE के इस खबर का असर तत्काल देखने को मिला ग्राम सभा कचनरवा के फ्लोरोसिस

प्रभावित रोहिणीदामर के भेलवाखाड़ी टोला पार्वती देवी के लड़के टीवी रोग से ग्रसित महेंद्र की मौत व राशन न मिलने के खबर छपते ही आज ग्राम प्रधान और डीलर श्रवण जायसवाल ने आनन-फानन में उन्होंने एक कुंटल 20 किलो चावल 2 किलो चना आर्थिक सहयोग में दिया वही ग्राम प्रधान उदय यादव ने 5 किलो चावल 5 किलो आटा आधा किलो तेल एक पैकेट नमक 1 किलो दाल और नगद ₹1000 सहयोग किया फ्लोरोसिस के कारण बिल्कुल विकलांग हो चुके शिवधारी को भी राशन किट ग्राम प्रधान के द्वारा दिया गया प्रधान और डीलर ने कहा आगे भी हम सहयोग करेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *