कोरोना सोनभद्र में लगातार पाँव पसार रहा हैं ऐसे में सवारियों को लेकर आना जाना बन सकता ख़तरा-ऑटो रिक्शा चालकों एवं वाहन स्वामियों ने बना लिया निर्देश को मज़ाक

कोरोना सोनभद्र में लगातार पाँव पसार रहा हैं ऐसे में सवारियों को लेकर आना जाना बन सकता ख़तरा-ऑटो रिक्शा चालकों एवं वाहन स्वामियों ने बना लिया निर्देश को मज़ाक


डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)

तहसील दुद्धी जिला-सोनभद्र। हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा स्थिति के अनुसार कोरोना के केस 3 लाख से ऊपर के हो गये हैं। सोनभद्र जिले में भी कोरोना ने पाव पसारना शुरू कर दिया है। हर कोई इस भय में जी रहा है कि आगे क्या होगा। अगला केस कहाँ मिल जाये पता नहीं।
कोरोना के संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए कुछ तथाकथित ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।



उनके द्वारा ऑटो रिक्शा में सवारियों को इस तरह से बैठाना किसी नई मुसीबत को न्योता देता दिखाई पड़ रहा है। दुद्धी में रामनगर रोड म्योरपुर बस स्टैंड से आश्रम की ओर अत्यधिक सवारी बैठाकर ले जाता है


जिन क्षेत्रों से सवारियों का यह परिवहन कर रहे हैं यदि उससे संक्रमण फैला तो जबाब कौन देगा।


लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।कोरोना सोनभद्र में लगातार पाँव पसार रहा हैं ऐसे में सवारियों को लेकर आना जाना बन सकता ख़तरा-ऑटो रिक्शा चालकों एवं वाहन स्वामियों ने बना लिया निर्देश को मज़ाक
दुद्धी-सोनभद्र। हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ताजा स्थिति के अनुसार कोरोना के केस 3 लाख से ऊपर के हो गये हैं। सोनभद्र जिले में भी कोरोना ने पाव पसारना शुरू कर दिया है। हर कोई इस भय में जी रहा है कि आगे क्या होगा। अगला केस कहाँ मिल जाये पता नहीं।


कोरोना के संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज करते हुए कुछ तथाकथित ऑटो रिक्शा चालक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उनके द्वारा ऑटो रिक्शा में सवारियों को इस तरह से बैठाना किसी नई मुसीबत को न्योता देता दिखाई पड़ रहा है। दुद्धी स झारो, मनबसा, लीलासी, रजखड़, बीडर, कादल, महुली, बघाडू,की ओर के क्षेत्र से सवारी लाने लेजाने वाले ऑटो चालकों किसी का परवाह नही है। चाहे वह अधिकारी हो या फिर और कोई। इनके वाहन का पास है कि नहीं,गाड़ी के कागज दुरुस्त है कि नही यह भी जांच का विषय है।क्षेत्रों से सवारियों का यह परिवहन कर रहे हैं यदि उससे संक्रमण फैला तो जबाब कौन देगा।
लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *