3 माह से खराब हैंडपंप पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डिजिटल इंडिया न्यूज़ 24 x7LiVE- संवाददाता वीरेंद्र कुमार गुप्ता
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घीवही के देवी धाम टोला पर सुनेश्वर पनिका के घर के पास लगा हैंडपंप बीते कई महीनों से खराब होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को लगभग 400 मीटर दूर से पानी लाकर पीने व घरेलू उपयोग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही में सुनेश्वर पनिका के घर के पास लगा हैंडपंप बीते 3 माह से खराब होने के कारण यहां के रहवासियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है सुनेश्वर पनिका ने मौके पर कहा कि हम अशिक्षित व ग्रामीण जनता के साथ ग्राम प्रधान के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा हैंडपंप लगवाया गया था जो बीते 3 माह से खराब पड़ा हुआ है हैंडपंप खराब होने के कारण इस टोले पर रहे दर्जनों घरों के ग्रामीणों को पानी पीने व घरेलू काम में काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है कई बार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनारायण शर्मा से बनवाने के लिए निवेदन किया गया परंतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा पैसा बजट में नहीं है

का रोना रोकर हम ग्रामीणों को यथा स्थिति पर जीने मरने के लिए छोड़ दिया गया है मौके पर मौजूद सुनरदेव यादव ने कहा कि अगर इस चापाकल को बनवा दिया जाता तो यहां के रहवासियों के साथ-साथ देवी धाम पर आने जाने वाले लोगों को भी पानी पीने में काफी सहूलियत होती परंतु ग्राम प्रधान के द्वारा मनमानी करने से हैंडपंप आज तक खराब है लोग अपने घरों से लगभग चार-पांच सौ मीटर दूर लगे हैंडपंप से पानी लाकर काम चला रहे आज सुबह हैंड पंप नहीं बनाए जाने से आक्रोशित इस टोले के ग्रामीणों ने हैंडपंप के पास आकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है तथा कहा कि अगर हैंडपंप नहीं बना तो हम सभी लोग दुध्दी जाकर संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामनारायण शर्मा ने बताया कि सरकार की दिशा निर्देश के कारण खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ब्लॉक के अधिकारी के घोर लापरवाही के कारण सरकारी धन का आवागमन नहीं होने दिए जाने के कारण हैंडपंप खराब स्थिति में पड़ा हुआ है हैंडपंप मरम्मत कराने के बाद तत्काल लेबर मिस्त्री व मटेरियल का भुगतान करना पड़ता है जब तक खाते में पैसा का आवागमन नहीं प्रारंभ किया जाएगा तब तक हैंडपंप बनवाने में मैं असमर्थ हूं आक्रोश व्यक्त करने वालों में सुदर्शन, खीरू यादव, रमाशंकर, राज खान, पींटु पनिका, रामप्यारे, हरिचरण, सीता देवी, पनवा देवी, रमकलिया देवी, गीता देवी सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *