मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश 275 पेटी बरामद अवैध शराब कीमत (बीस लाख रूपया) बरामद व दो अभियुक्त गिरफ्तार

  • मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश 275 पेटी बरामद अवैध शराब कीमत (बीस लाख रूपया) बरामद व दो अभियुक्त गिरफ्तार

  डिजिटल इंडिया न्यूज़ 24 x7LiVE-
जिला संवाददाता– मुकेश द्विवेदी (राबर्ट्सगंज / सोनभद्र, उत्तर प्रदेश)

मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का पर्दाफाश 275 पेटी बरामद अवैध शराब कीमत (बीस लाख रूपया) बरामद व दो अभियुक्त गिरफ्तार

करमा ,सोनभद्र ()विगत कई माह से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि हरियाणा से अवैध शराब ले जाकर जनपद सोनभद्र के

रास्ते होते हुए बिहार ले जाकर बेची जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु श्री

आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक करमा व स्वाट टीम प्रभारी तथा SOGप्रभारी को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओम प्रकाश सिंह वक्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राम आशीष यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक करमा संतोष कुमार सिंह व स्वाटटीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह व SOG प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। इस

टीम द्वारा अथक लगन व परिथम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया, जिसमें दिनांक 16.06.2020

को जब यह टीम पगिया तिराहे पर वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु मौजूद थी तभी इस टीम को सूचनामिली की दो व्यक्ति एक DCM मे अवैध शराब लेकर मिर्जापुर की तरफ से आ रहे है जो राबर्टसगंज होते हुएबिहार जायेगें। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये समय करीब 11.15 बजे रात्रि थाना गेट करमाबैरियर के से दो व्यक्तियों को DCM आयशर नं. HR 638 3981 अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर लिया

गया। जिनके पास से कुल 275 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया। छिपाने हेतु शराब के ऊपर धान की भूसी

भरी बोरिया लदी थी।

विवरण गिरफ्तारी:-

(1) प्रदीप पुत्र चन्द्र सिंह निवासी ग्राम बजाना कला थाना गन्नौर जनपद सोनीपत हरियाणा उम्र करीब 33 वर्ष

(2) मोहित पुत्र ब्रह्मनन्द निवासी रिड़ाऊ थाना खरखौदा जनपद हरियाणा उम्र करीब 37 वर्ष

बरामदगी:-.

(1) 275 पेटी अवैध शराब कुल 2426.4 लीटर

(2) एक अदद D.C.M. आयशर नं. HR 6383981

गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलितः –

(1) प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह थाना करमा, सोनभद्र

(2) स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह

(3) SOG प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह

(4) व0उ0नि0 देवेन्द्र प्र%E