मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन सोनभद्र की टीम ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डॉउन में जरूरतमंदों एवं असहायों को खाद्य सामग्री एवं भोजन वितरण के लिए मदद किये सहयोगियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और ब्लड डोनर को भी किया सम्मानित*


मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन सोनभद्र की टीम ने कोरोना वैश्विक महामारी के कारण देशव्यापी लॉक डॉउन में जरूरतमंदों एवं असहायों को खाद्य सामग्री एवं भोजन वितरण के लिए मदद किये सहयोगियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं और ब्लड डोनर को भी किया सम्मानित

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन सोनभद्र टीम के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों में असहायओं में खाद्य सामग्री वितरण, भोजन वितरण एवं ब्लड की रिक्वायरमेंट को देखते हुए ब्लड डोनेट कराया गया !

इस सम्मान समारोह में संगठन के पदाधिकारीगण ….
जिला अध्यक्ष संदीप कुमार साह जी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज सिंह भृगुवशीं जी, समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा जी, महिला संरक्षण जिला उपाध्यक्ष संध्या रानी जी (शिक्षिका) सोनभद्र ब्लड डोनर्स के सह संस्थापक रजनीश चौबे जी

सभी समाजसेवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सम्मानित कार्यक्रम में संदीप गुप्ता समाजसेवी, कृपाशंकर अग्रहरि (गुड्डू) ,

चन्दन जी विश्व हिंदू परिषद, रामप्रवेश कुशवाहा, कुमार कुन्दन, भोलू जायसवाल, सोनू जायसवाल,

अलोक जायसवाल, मनीष जायसवाल, मनीष अग्रहरि, गौरव सोनी, अजय गुप्ता, अभिनव (बंटी), मोहित जायसवाल, चन्दन , दिपक गुप्ता राजेन्द्र गुप्ता, सुनिल अग्रहरि, सुमित कुमार, मुस्कान गुप्ता राहुल अग्रहरि, राजा अग्रहरि, एवं तनूजा कुमारी, रागिनी सिंह, मधु रानी लोगो को मानवाधिकार संगठनों के पदाधिकारियों ने डीसीएफ गेस्ट हाऊस दुद्धी में

सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए सभी जागरूक किया और समाज के प्रति लोगों को अपने-अपने कार्यों को देखते हुए कार्य करने एवं सेवा भावना को सराहनीय व प्रसन्नता की

और इस प्रकार के सहयोगियों को बल मिलेगा यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या रहे अवश्य मानवाधिकार संगठन से साझा करें ताकि सभी मिलकर सेवा करते रहे इस पुण्य कार्य किये लोगो को मानवाधिकार संगठनों के पदाधिकारियों ने बड़े ही आदर भाव से सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तदोपरान्त कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा के क्रम में ——

समाज कल्याण अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज मे तमाम तरह के लोग होते हैं समाज मे तमाम तरह की बाते आती रहेंगी हमें किसी के बातो को बुरा नही मानना चाहिए नेक काम करने वालो को भी सुनना पड़ता आप सभी को घबराने की आवश्यकता नहीं है आप अपने गति से सेवा भाव करतें रहे आप यह मान लीजिए की यह हमारी दायित्व है यदि हमारे लहू एक कतरा किसी के जीवन को बचा सकता है तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कुछ भी नही है अब कोई भी जरूरतमन्द व्यक्तियों एवं मरीजों को ब्लड की आवश्यकता रहें दुद्धी, रेनुकूट, विंढमगंज पूरे सोनभद्र में हमारी संगठन से सम्पर्क करें हर सम्भव प्रयास रहेगा उन्हें ब्लड उपलब्ध कराई जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *