युमंद कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत स्तर पर योग शिविर चलाकर मनाया विश्व योग दिवस

युमंद कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत स्तर पर योग शिविर चलाकर मनाया विश्व योग दिवस

डिजिटल भारत न्यूज़ 24 x7LiVE-जिला संवाददाता- मुकेश द्विवेदी (राबर्ट्सगंज / सोनभद्र, उत्तर प्रदेश)

युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर पंचायत स्तर पर योग शिविर का आयोजन क्या गया
।संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव महिला मंगल दल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष निधि गोड़ के निर्देशानुसार सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने योग शिविर का आयोजन कर लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया।करें योग और रहे निरोग के नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने तड़के सुबह उठकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया।बता दें कि संगठन के कार्यकर्ता सुरु से ही योग कर और करा रहे है।बभनी ब्लॉक के अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में,म्योरपुर में ब्लॉक अध्यक्ष भाष्कर के नेतृत्व में,दुद्धी में ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन यादव के नेतृत्व में,चोपन में महिला मंगल दल की कार्यवाहक जिलाध्यक्ष निधि गोड़ एंव ब्लॉक प्रभारी राजू बाबा के नेतृत्व में,राबर्ट्सगंज में ब्लॉक अध्यक्ष साहिद खान के नेतृत्व में,घोरावल ब्लॉक में प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में,चतरा में ब्लॉक प्रभारी चन्द्रभान गुप्ता एंव ब्लॉक अध्यक्ष नवीन सिंह के नेतृत्व में,नगवां में ब्लॉक प्रभारी सत्यनारायण कुशवाहा के नेतृत्व में पंचायतों में गठित टीम के माध्यम से योग शिविर का आयोजन किया गया।कार्यकर्ताओं ने कहा कि योग सिर्फ एक दिन नही करना चाहिए बल्कि हमे नितप्रतिदिन करना चाहिए।स्वस्थ्य रहने के लिए योग बहुत जरूरी है।वहीं जनपद सोनभद्र की सबसे सक्रिय दुद्धी ब्लॉक के गरदहवा महिला मंगल दल की टीम ने अध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर महिलाओं को जागरूक कर योग करने के लिए प्रेरित किया।उक्त अवसर पर अजय केशरी,राज सिंह,दीपक,नंदिनी कुमारी,आरती,रिंकी,चंचला,मानती,अनिशा,मंजू देवी,संतरा देवी,शान्ति, पूनम,सावित्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *