कैसे जलेगा घर का चूल्हा —विश्व कोरोना महामारी के चुनौती पूर्ण समय मे गरीब परिवार और कुछ राशनकार्ड धारकों को नही मिल रहा है खाद्यान्न-

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल-संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

कुछ राशनकार्ड धारकों को नही मिल रहा है खाद्यान्न- पिछले माह नाम था इस माह कट गया ?

दुद्धी तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था में बड़ी लापरवाही———

तहसील दुद्धी, जिला -सोनभद्र एक ओर जहाँ पूरा विश्व कोरोना महामारी की समस्या से जूझ रहा है वही कुछ के सामने अपने घर परिवार को चलाने की चुनौती भी कम नही है। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राहत देते हुए प्रति यूनिट 5 किलो चावल मुफ्त में देने की व्यवस्था उचित मूल्य की दुकान/सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कर दी है।


सरकार की इस महत्वपूर्ण सहयोगी व राहत वाली योजना का लाभ कुछ राशन कार्ड धारकों को नही मिल पा रहा है। इसकी वजह राशन वितरण मशीन में उन कार्ड धारकों का नाम नही होना बताया जा रहा है जबकि उक्त राशन कार्ड धारकों को इसी राशन कार्ड पर पिछले माह मार्च में राशन मिला था।

कुछ राशन कार्ड धारकों का नाम भी मशीन में है फिर भी उन्हें रिटेलर द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। रिटेलर का कहना है कि हमे जिस लिस्ट से आवंटन मिला है उसमें उक्त लोगों का नाम नही हैं।
मामले की जब न्यूज टीम ने पड़ताल की तो सामने आया कि नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नं 11 निवासी कार्ड धारक रेखा /बलराम का कार्ड संख्या 120040014470 है जिन्हें मार्च में राशन मिला लेकिन इस बार खाद्यान्न लेनने कार्ड धारक जब क्रय विक्रय समिति डी सी एफ परिषर पहुँचा तो विक्रेता ने राशन देने से मना कर दिया। कुछ ऐसा ही मामला जाबर गांव का है। वहां भी कुछ का नाम मशीन में नही है, तो कुछ का नाम मशीन में होने के बाद भी उन्हें राशन रिटेलर नहीं दे रहे हैं। इस बाबत जब जाबर रिटेलर मनीष कुमार से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि हमे 31 मार्च तक फिड हुए कार्डधारकों को ही राशन वितरण करने का निर्देश मिला है,आगे जो निर्देश आयेगा उसके अनुसार कार्य किया जायेगा।
बताना जरूरी है कि उक्त व्यक्तियों को पिछले माह राशन मिला था,इस माह में निर्धारित मूल्य वाला खाद्यान्न व प्रधानमंत्री योजना का मुफ़्त राशन चावल नही मिला है।
आखिर किस कारणों से इस लॉक डाउन की मुश्किल घड़ी में नाम कट जा रहा है।जिनका मशीन में नाम है फिर भी राशन नहीं मिल पा रहा है। तथा कुछ लोगों का यूनिट भी कम कर दिया जा रहा है जबकि पिछले माह में ऐसी कोई समस्या नही रही थी।
इस महामारी के चुनौती पूर्ण समय मे गरीब परिवार को भरण पोषण की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। उसमें भी यदि यह राशन बन्द हो जाये तो गरीब आदमी अपना गुजर बसर कैसे करेगा। रोजगार बन्द है, काम बंद है। फिर कैसे जलेगा गरीब के घर का चूल्हा।
यह समस्या केवल दुद्धी नगर पंचायत के दुकानों की नहीं है अपितु कई गांवों की है जहां पर गरीब राशन लेने इस उम्मीद के साथ सरकारी गल्ले की दुकान पर जाता है कि शाम को उसका पूरा परिवार भरपेट भोजन कर सोयेगा लेकिन वहां पर राशन नही मिलने से उसकी सभी उम्मीदें धरी की धरी रह जाती हैं।
ऐसे राशनकार्ड धारकों ने जिलाधिकारी महोदय से तत्काल उचित निवारण करने की मांग करते हुए तत्काल खाद्यान्न दिलाने की अपील की है।
इस बाबत जब क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक दुद्धी से मोबाइल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके मोबाइल पर सम्पर्क नही हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *