अल्पसंख्यक हितार्थ योजनाओं को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में शुरू हुई कार्यशाला

अल्पसंख्यक हितार्थ योजनाओं को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला शुरू
दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय में शुरू हुई कार्यशाला

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से शुरू हुई कार्यशाला
कंचन जन कल्याण समिति वाराणसी द्वारा अल्पसंख्यकों को किया गया जागरूक
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने फीता काटकर किया कार्यशाला का उद्घाटन दुद्धी सोनभद्र । अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय के परिसर में बुधवार से शुरू की गई। कार्यशाला का उद्घाटन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खरवार ने फीता काटकर किया। कंचन जन कल्याण समिति वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यशाला में भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। बतौर मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खरवार ने बताया कि शिक्षा के अवसरों को बढ़ावा देना, विद्यालय की शिक्षा की उपलब्धता को सुधारना, उर्दू शिक्षण के लिए आर्थिक संसाधन, मदरसा शिक्षा का आधुनिकीकरण, अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति, मौलाना आजाद शिक्षा प्रतिष्ठान के माध्यम से भौतिक रूप से संरचना को उन्नत करना, आर्थिक कार्यकलापों और रोजगार को बढ़ावा देना, गरीबों को स्वरोजगार मुहैया कराना आदि जैसे कार्यशाला के मुख्य बिंदु होंगे। अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण विभाग कटिबद्ध है। कौनन अली ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति अत्यधिक रुझान है। प्रबंधक मोहम्मद हसनैन ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को मैट्रिक छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा के अंत में आर्थिक सहयोग देकर सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। कंचन जन कल्याण समिति के अजय कुमार सिंह एडवोकेट ने नई उड़ान के संदर्भ में विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन भी अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना नई रोशनी, उस्ताद, नई मंजिल, सीखो कमाओ इत्यादि जैसी योजनाओं का बीच-बीच में विस्तृत जानकारी देते रहे। प्रधानाचार्य महमूद आलम द्वारा कार्यशाला में समस्त प्रतिभागियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उप प्रबंधक साहिल हुसैन, मकबूल अहमद, नजीर अहमद, आफरीन, मोहम्मद सलाहुद्दीन इत्यादि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *