भभुआ बिहार ने शाहगंज को 9 विकेट से किया पराजित, विवेक बने मैन ऑफ द मैच

कृपाशंकर अग्रहरि (गुड्डू) दुद्धी तहसील ब्यूरो

दुद्धी तहसील की ऐतिहासिक धरती पर क्रिकेट के महाकुम्भ में टीसीडी मैदान पर चल रहे 33वें अन्तरराज्यीय क्रिकेट
टूर्नामेंट में रविवार का मैच भभुआ बिहार और शाहगंज के बीच खेला गया। टास शाहगंज ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच 20-20 ओवरों का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शाहगंज की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। जिसमें राघव ने 5 छक्के व 1 चौके की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली एवं शिवम ने 1 छक्के व 1 चौके की मदद से 17 रन बनाये।जबकि शेष बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार न कर सके। गेंदबाजी करते हुए भभुआ के गेंदबाज पवन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट और भानु ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भभुआ टीम के धुरंधर बल्लेबाजों ने मात्र 6.2 ओवर में ही 1 विकेट गवांकर,जीत लक्ष्य हासिल कर ली। जिसमें विवेक ने 5 छक्के व 6 चौके की मदद से धुआंधार 57 रन बनाये। वहीं आकाश ने भी 3 छक्के एवं 7 चौके की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह भभुआ की टीम ने एकतरफा मुकाबले में शाहगंज की टीम को 9 विकेट के भारी अंतर से पराजित कर,अगले चक्र में प्रवेश कर गयी।भभुआ के खिलाड़ी विवेक को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।जिन्हें मुख्य अतिथि पूर्व खिलाड़ी सलीम खान के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच रेफरी की भूमिका इकबाल कुरैशी एवं सुनील गुप्ता ने निभाई। स्कोरिंग आर्यन जायसवाल ने की।जबकि कमेंट्री वरुण जौहरी व इरफान खिलाड़ी ने किया। अगला मैच टाउन क्लब की जूनियर टीम दुद्धी एवं भभुआ बिहार
के बीच बड़ा रोमांचक मैच खेला जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *