लाकडाउन-टू शुरू होते ही सख्त नजर आई पुलिस और बिना मास्क लगाए बाजारों में आए लोगों के साथ आई कड़ाई से पेश व दुकानदारों को भी दी सख्त हिदायत*

जिला सवांददाता- मौ काशिफ अली (नागल/सहारनपुर/उत्तर प्रदेश)
*नागल*
बुधवार को थाना पुलिस नें लाकडाउन-टू का सख्ती से पालन कराते हुए जहां बिना मास्क लगाए खरीदारी कर रहे लोगों की जमकर क्लास ली वहीं दुकानदारों को भी सख्त हिदायत देते हुए बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान देने पर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए सभी से सामाजिक दूरी अपनाने की अपील की।
बुधवार को लाकडाउन-टू शुरू होते ही थाना पुलिस कड़क लहजे में दिखाई दी, सवेरे 6 बजे ही बाजारों में निकली पुलिस

टीम को देख अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वाले दुकानदार भाग खड़े हुए, पुलिस बिना मास्क खरीदारी कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आई तथा दुकानों पर लगी भीड़ को लाठियां फटकार कर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की, इस दौरान रेहडियो पर फल सब्जी आदि बेच रहे लोगों में भगदड़ मच गई। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नें कहा कि बिना मास्क लगाए बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को बख्शा नहीं जाएगा संबंधी धाराओं में उनके चालान किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान देता पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, इस दौरान पुलिस नें सड़कों पर आड़े तिरछे खड़े वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत देते हुए कानून का पाठ पढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *