राशन वितरण में डीलर द्वारा अनियमिता.

राशन वितरण में डीलर द्वारा अनियमिता…

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया (गढ़वा) – भंडरिया थाना क्षेत्र के जेनेवा पंचायत स्थित जेनेवा गांव में राशन उपभोक्ताओं ने डीलर के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया। जिला उपायुक्त गढ़वा के नाम दिए गए आवेदन में स्थानीय लोगों ने डीलर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर के द्वारा 5 किग्रा के बदले 4 किग्रा ही प्रति व्यक्ति राशन दिया जाता है। वही अतिरिक्त निःशुल्क दिया जाने वाला राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की जाती है।

हर माह नियमित रूप से राशन नहीं मिल पाता है। राशन मांगने पर डीलर अगले महीना बुलाता है और राशन कार्ड में दिए गए राशन से ज्यादा राशन चढ़ा देता है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई मृत व्यक्तियों के नाम पर डीलर के द्वारा राशन उठाया जाता है किंतु उनके परिजनों को राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। जनेवा के दर्जनों राशन उपभोक्ता मुखिया शंकर सिंह की उपस्थिति में स्थानीय ग्राम पंचायत सचिवालय में डीलर के विरुद्ध राशन गबन करने का आरोप लगाकर बैठक किए। तत्काल इसकी सूचना बीडीओ भंडरिया विपिन कुमार भारती को दी गई, जिस पर बीडीओ ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी असीम विनीत तिग्गा को लोगों के पास जाकर मामले की जांच करने को कहा। जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंचायत सचिवालय जनेवा पहुंच लोगों से डीलर के विरुद्ध शिकायत सुने और उनका आवेदन प्राप्त किया। शिकायत करने वालों में सुखराम नायक, जितेंद्र नायक, शिवनारायण सिंह, रामगहन सिंह, सुशील यादव, धीरज कश्यप, उपेंद्र कुमार, सुदर्शन राम आदि सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *