डिजिटल भारत न्यूज़ का दिखा असर डूमरडीहा विद्युत उपकेन्द्र 33/11 का लगे ब्रेकर और ट्रिपिंग सिस्टम का के कारण बाधित लाइट हुआ बहाल

डिजिटल भारत न्यूज़ का दिखा असर डूमरडीहा विद्युत उपकेन्द्र 33/11 का लगे ब्रेकर और ट्रिपिंग सिस्टम का के कारण बाधित लाइट हुआ बहाल

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)

अब सुचारू रूप से मिलेगी लाइट —: उपखण्ड अधिकारी/
अवर अभियंता

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश के डूमरडीहा विद्युत उपकेन्द्र (सब-स्टेशन) 33/11 पर लगे ब्रेकर और ट्रिपिंग सिस्टम के कारण बाधित लाइट अब सुचारू रूप में परिवर्तित होता दिखाई दे रहा है किसानों के फसलों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता त्वरित कार्यवाही देर रात तक कराते दिखे और उपभोक्ताओं को कभी भी सम्बंधित किसी भी प्रकार का दिक्कतें नही आनी चाहिए !



अब इस फिडर के उपभोक्ताओं को रोस्टिंग से लाईट मिलेगी उक्त जानकारी दुद्धी उपखण्ड में तैनात उपखण्ड अधिकारी श्री चंद्रशेखर जी एवं अवर अभियंता श्री आर हरेश जी ने दी और आश्वस्त किया कि जो लाइट अब तक अमवार सब स्टेशन से आपूर्ति की जाती थी अब यहाँ की स्थानीय डूमरडीहा फिडर 33/11 को सही करा दिया गया है

यहाँ से आपूर्ति बहाल कर दी गई हैं प्रयास हम सभी का यही रहेगा कि अब आप सभी उपभोक्ताओं को बिजली से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या ना हो यदि कोई अन्य प्रकार अथवा प्रकृति के कारण कोई समस्या होती हैं तो उसे भी अविलम्ब ठीक किया जायेगा और कोई दिक्कतें आती हैं तो त्वरित कार्यवाही की जायेगी और उन्होंने कहा की हमे बेहद कष्ट हैं कि लॉक डॉउन के दौरान खराबी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा उसके लिए खेद हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *