कोरोना संक्रमण के प्रति पुलिस ने किया जागरूक

कोरोना संक्रमण के प्रति पुलिस ने किया जागरूक

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए राह चलने वाले राहगीरों को पुलिस द्वारा फूल माला पहना व मास्क देकर जागरूक किया गया।

अजीत कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण देश एवं राज्य में तेजी से फैल रहा है। इससे बचने के प्रति सचेत होने के बजाय लोग बगैर मास्क लगाए ही बेखौफ घूम रहे हैं। यह लापरवाही घातक साबित हो सकता है। एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर लोगों को मास्क पहने के लिए पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को घर से निकलते समय मास्क या गमछा से नाक व मुंह अच्छी तरह से ढंक कर ही निकलने तथा बार-बार साबुन या हैंड वॉश से हाथ धोने व सैनिटाइज करने की अपील की गई। इसके बाद भी यदि कोई बगैर मास्क का बाहर घूमते पाया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *