हर्ट अटैक से एएसआई की निधन..

हर्ट अटैक से एएसआई की निधन..
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भवनाथपुर : श्री बंशीधर नगर थाना में नवपदस्थापित एएसआई मुन्ना शर्मा की निधन बीती रात हर्ट अटैक के चलते हो गया। गुरुवार की मध्य रात्रि वे भवनाथपुर थाना परिसर में स्थित शौचालय रुम के पास अचेतावस्था में गिर पड़े मिले, जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें इलाज के लिए उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल नगर उंटारी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

 

 

एएसआई मुन्ना शर्मा बिहार के गया जिला के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहटी गाँव के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात वे शौचालय में गये हुए थे। जब पुलिस का एक जवान लघुशंका के लिए उस तरफ गया तो देखा कि मुन्ना शर्मा अचेतावस्था में पड़े हुए है। इसके उक्त पुलिस के जवान ने इसकी सुचना अन्य पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस के द्वारा आनन फानन में उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार के सुबह एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक रामजी महतो एवं थाना प्रभारी सीबी सिंह के द्वारा एएसआई मुन्ना शर्मा के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा ले जाया गया। एएसआई के निधन के बाद भवनाथपुर थाना में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बताते चलें कि एएसआई मुन्ना शर्मा का पिछले माह भवनाथपुर थाना से श्री बंशीधर नगर थाना ट्रांसफर हो गया था। ट्रांसफर होने के बाद गत 29 जून वे बाईक से श्री बंशीधर नगर थाना में योगदान देने आ रहे थे। इसी बीच वे तुलसीदामर में हुई सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उनका इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *