ग्रामीणों ने आपसी सहयोग व श्रमदान कर बनवाया सड़क

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /सोनभद्र

बार बार ग्राम प्रधान से कहने के बावजूद नहीं बना सड़क तो ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से ही बनाया सड़क

कोन(सोनभद्र)- लोगों में जब किसी काम को करने का जूनून जाग जाता है तो फिर कोई समस्या आड़े नही आती।इस बात को साबित कर दिखाया है चोपन ब्लॉक के गिधिया गांव के कुछ उत्साही युवकों व ग्रामीणों ने।
चोपन ब्लॉक के ग्राम पंचायत गिधिया में पिपरहिया नाले पर बने पुलिया के दोनों तरफ की कच्ची सड़क तेज़ बरसात होने के कारण बह चुकी थी,करीब 15 फ़ीट चौड़ी ये सड़क मात्र पगडंडी बन कर रह गयी थी।ग्रामीण इस सड़क को बनवाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोहराब खां से कई बार कह चुके थे लेकिन ग्राम प्रधान की ओर से बार बार सिर्फ आश्वाशन ही मिलता रहा।गांव के ही निवासी युवक संजीव जायसवाल,विन्देश्वरी प्रसाद व अनिल यादव ने बिना सरकारी सहयोग के ही सड़क के पुनर्निर्माण के लिए जागृत किया।आपसी सहयोग से जेसीबी मशीन की व्यवस्था की गयी व कुछ ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया,और करीब 6 घण्टे जेसीबी व श्रमदान द्वारा कार्य कर सड़क को समतल व पहले जैसा कर दिया गया।स्थानीय युवाओं के इस पहल की चारो ओर सराहना किया जा रहा है।युवाओं ने इस कार्य के बाद सिद्ध कर दिया कि हर छोटे बड़े कार्य के लिए सरकारी सहायता का इंतज़ार करना उचित नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *