रक्तदान-महादान, विश्व रक्तदान दिवस पर लहु को अपने किसी और के रगो में बहने का सौभाग्य हुआ प्राप्त

रक्तदान-महादान, विश्व रक्तदान दिवस पर लहु को अपने किसी और के रगो में बहने का सौभाग्य हुआ प्राप्त

जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता।

रक्तदान कीजिए
क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा

मिले खून मेरा तुम्हारा
तो खून बने हमारा

मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइये।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


विश्व रक्तदान दिवस पर कई लोगों ने किया रक्तदान, बहुतों का हुआ ब्लड जांच



तहसील (दुद्धी) जिला-सोनभद्र |रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कर्तव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।

अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दुद्धी ब्लड डोनर्स के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के परिसर में ब्लड टेस्टिंग कैम्प (रक्त जाँच शिविर) का आयोजन किया गया

जिसमें ब्लड जाँच की शुरुआत डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने की।उसके बाद 30 लोगो ने अपने अपने रक्त की जाँच कराई और 5 लोगो ने रक्तदान भी किया । आयोजन कमेटी के कुमार कुन्दन और भोलू जायसवाल ने बताया कि जब भी लोगो को ब्लड की आवश्यकता होगी ,उनको अविलम्ब ब्लड दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि दुद्धी नगर पंचायत के सभी वार्डो में कैम्प लगाकर लोगो के रक्त की जाँच कराई जाएगी और आवश्यकता होने पर ऐसे लोगों को ब्लड की जरूरत पूरी की जाएगी । रक्त जाँच में मॉडर्न लैब पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।

इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, अभय सिंह, डॉ मिथिलेश, कमल कुमार कानू, राष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि, मनोज सिंह बबलू, प्रेमनारायण सिंह, मनीष जायसवाल, संदीप गुप्ता, कृपाशंकर अग्रहरि (गुड्डू), आलोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, शिवम राजपूत, शेखर मिश्रा, कुँवर सिंह, आर्यन जौहरी ,मनीष अग्रहरि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *