जो पानी नही दे सकता वो इस महामारी में असहायों को किट कैसे दिया होगा

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


डाला-सोनभद्र- विकास खण्ड-चोपन , ग्राम पंचायत कोटा के चरकपथरी टोला में आज भी बहते नाले के चुहाड से पानी पीने को लोग है मजबूर।
आपको बताते चलें कि आज से 3 वर्ष पुर्व जब डाला सिमेन्ट फैक्ट्री को जयप्रकाश एसोसिएट्स द्वारा चलाया जा रहा था तो अधिशासी अध्यक्ष स्व.अजय शर्मा द्वारा । ग्रामीणों की गुहार पर समस्याओ को सुनने को लेकर मौके पर जाकर समस्याओं को देखते हुए। टेंकर से पानी भेजने का निर्णय लिया । और ग्रामीणों को लिखित आस्वाशन के साथ बिस्वास दिलाते हुए पानी उपलब्ध कराया जाने लगा । इस सम्बंध में पूर्व ग्राम प्रधान ने भी सहयोग करते हुए लिखित आस्वाशन दिया था ।जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ने लगी।

 

र वही आज के समय मे चरकपथरी टोले के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है लगभग 1 से 2 किलोमीटर तक पानी को लेने जाना पड़ रहा है।जब से अल्ट्राटेक सिमेन्ट यूनिट डाला में आई ग्रामीणों को पानी के लाले पड़ गए। इस सम्बंध में लोगों ने पानी के लिए पुनः अपनी समया को लेकर अल्ट्राटेक कंपनी से गुहार लगाई पर मायूस होकर खाली लौटना पडा। ऐसे में ग्रामीण पानी को लेकर परेशान है । कहने को तो अल्ट्राटेक द्वारा कोविड 19 में हजारों पैकेट राशन बाटें गए पर जो कंपनी पानी नही दे सकता गरीब असहाय लोगों को वह लोगों को भोजन क्या उपलब्ध कराएंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *