संस्कार भारती ज्योति के होली मिलन समारोह में खूब बरसे फूल 

 अलीगढ़ :- कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ज्योति समिति एवं राष्ट्र सेविका समिति के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह स्थानीय भगवान देवी धर्मशाला , मुंबई वाला पेच गुड़िया बाग पर आहूत हुआ ।

 संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस होली मिलन कार्यक्रम में नवनिर्वाचित शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा , हेमलता पाराशर व प्रधानाचार्य डॉ नीलम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में राधा कृष्ण के स्वरूप को गुलाल लगाया । उससे पूर्व तन्नू वार्ष्णेय , लाजेश शेखर सर्राफ , कार्यवाहिका डॉ सुलक्षणा शर्मा , मधुबाला गुप्ता , पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय , प्रतिभा सारस्वत , विभाग कार्यवाहिका निशा शर्मा , संजय गोयल सीए ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सफल मंच संचालन रुचि गोटेवाल ने किया । ज्योति समिति की अध्यक्ष श्रीमती गिनीषा वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया । 

इस अवसर पर होली मिलन समारोह में कैलाश पर्वत पर गौरा संग भोलेनाथ मे भोले नाथ बनी नंदिनी व गौरा बनी दुर्गेश ने होली पर दर्शकों के साथ खूब नृत्य किया । राधा कृष्ण संग होली में राधा के स्वरूप में मंजू व कृष्ण के स्वरूप में दुर्गेश ने जमकर फूल बरसाए। 

हास्य नाटिका मंत्री जी का इंटरव्यू में विजय जी , शालिनी जी , अनिता जी , पवित्रा जी के अभिनय पर दर्शक खूब लोटपोट हुए ।

इस अवसर पर शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा ने कार्यक्रम संयोजकों को बधाई दी ।

 

 एस जे डी की प्रधानाचार्य डॉ नीलम शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शहर विधायक के रुप में मुक्ता संजीव राजा हमारे बीच में हैं , इन्हें अपने मध्य पाकर नारी शक्ति को महसूस होने लगा है कि हम किसी से कमजोर नहीं हैं हम भी विधायक हैं । 

पूर्व महापौर सावित्री वार्ष्णेय व पार्षद अलका गुप्ता ने सभी को होली की बधाई दी ।

 इस अवसर पर मधुबाला गुप्ता , मुक्ता संजीव राजा , रुचि गोटेवाल , लाजेश शेखर , सावित्री वार्ष्णेय पूर्व महापौर , प्रतिभा सारस्वत , अलका गुप्ता पार्षद , गिनीषा वार्ष्णेय , इंदुबाला वार्ष्णेय , निशा शर्मा , डॉ नीलम शर्मा , हेमलता पाराशर , निशा वार्ष्णेय , तन्नू वार्ष्णेय , वर्षा अग्रवाल , कल्पना वार्ष्णेय , प्रिया वार्ष्णेय आदि बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *