देर रात तक सजा बाबा का छप्पन भोग बंगला…..

भजन संध्या एवं फाग महोत्सव द्वारा मनाया बालाजी महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव… 

अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रहेगी सौहार्द की स्थिति : स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज

अलीगढ़ । शहर के तालानगरी स्थित विध्नहर्ता बालाजी महाराज मंदिर के 16 वें दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं छप्पनभोग बंगला के साथ देर रात तक हुई भजन संध्या कर सम्पन्न किया सोमवार से प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान के पहले दिन बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा महावीरगंज से टीकाराम कॉलेज तक निकाली गई वहीं दूसरे दिन पांच कुंडीय महायज्ञ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर  अराजकता एवं युद्ध के माहौल को शांत कर अमनचैन की कामना कर विभिन्न आयोजनों की त्रिवेणी बहायी गयी।

मंगलवार प्रातः10 बजे से महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,मनोज वेदपाठी आदि आचार्यों ने विधि विधान से 5 कुंडीय महायज्ञ में आहुतियां दिलवायीं जिसमें मुख्य यजमान एलेन एंड एल्वन के धनजीत बाड्रा सहित अन्य यजमानों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। माहायज्ञ का शुभारंभ तालानगरी आर एम श्री अजय यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि कर्मों के प्रायश्चित, किसी भी अनिष्ट और दुर्योगों की शांति के लिए, अभाव की पूर्ति के लिए, कोई सुयोग या सौभाग्य प्राप्त करने के लिए, रोग को दूर करने के साथ सौहार्द एवं शांति के लिए देवताओं को प्रसन्न करने की आवश्यकता होती है जो कि यज्ञ आदि अनुष्ठानों के द्वारा संभव किया जा सकता है। यज्ञ की अग्नि में छोड़ी गई आहुति न केवल देवताओं को प्रसन्न करती है साथ ही सामिग्री में उपस्थित जड़ी बूटियों के माध्यम से वातावरण में उपस्थित हानिकारक जीवाणुओं को भी नष्ट किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले अराजकता के माहौल से विश्व के बड़े बड़े देशों में युद्ध की संभावना बनी हुई है लेकिन हमारे भारत देश की प्राचीन परंपरा एवं शास्त्र विधि के अनुसार संकल्प लेकर यज्ञ आदि का आयोजन किया जाता है तो निश्चित ही संकल्प की सिद्धि होती है अतः इस यज्ञ के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बालाजी महाराज की कृपा से भारत विश्वगुरु बनेगा एवं अनेकों आताताई गतिविधियों पर विराम लगेगा। 

माहायज्ञ के पश्चात छप्पन भोग बंगला का मुक्ता राजा, संजीव राजा,द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया।

सांय 3 बजे से पितृ, पूर्वजों की आत्मशांति के लिए घाटे के सरताज श्री प्रेतराज सरकार का भोग एवं बालाजी महाराज की भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जो देर रात तक रहा।

मालवा माटी इंदौर के प्रसिद्ध गायक श्री सुधीर व्यास जी द्वारा एक शाम श्री बालाजी महाराज के नाम से बालाजी महाराज के सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे भक्तों के पैर थिरकने को मजबूर हो गए सभी भक्तों ने आनंदित होकर अबीर गुलाल एवं पुष्पों की वर्षा कर  फाग महोत्सव मनाया।इस भव्य कार्यक्रम में रंजीत सिंह,मनोज अग्रवाल,मनोज मित्तल,मुकुल मित्तल,राजेश मित्तल,अंकित मित्तल,गणेश वार्ष्णेय,सौरभ पंडित,राकेश सक्सेना,अमित अग्रवाल,सागर मित्तल,डॉ अमित अग्रवाल,दिनेश मित्तल,आदि भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *