दुःखद-: दुद्धी में युवा व्यापारी का आकस्मिक हुआ निधन, पूरे क़स्बे एवं व्यापार मण्डल में शोक की लहर

दुःखद-: दुद्धी में युवा व्यापारी का आकस्मिक हुआ निधन, पूरे क़स्बे एवं व्यापार मण्डल में शोक की लहर

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

 

 

 

 




तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र दुद्धी नगर पंचायत वार्ड संख्या 5 बस स्टैण्ड सीतेश काम्प्लेक्स ( निकट सोनू मेडिकल) शालिनी श्रृंगार स्टोर के संचालक संजीव गुप्ता उपनाम बाबू सुपुत्र स्व0 जयश्री प्रसाद गुप्त (गुरुजी) उम्र लगभग 41 वर्ष जो कि जनरल टाइफाइड के शिकायत थी

रविवार को रात्रि 11 डॉ शाह आलम अन्सारी जी के यहाँ गए उन्होंने निमोनिया के लक्षण के लिए कहा इन्हें आप जिला अस्पताल ले जाने की बात कही तब उन्होंने और परिवार के लोगो प्राइवेट गाड़ी लेकर वाराणसी गये तो सभी हॉस्पिटल में एक ही बात थी किसी भी हॉस्पिटल भर्ती तब तक नही लिया जाएगा की जब तक कोविड-19 कि जाँच रिपोर्ट नही दिखाया जाएगा उसके बाद भर्ती लिया जाएगा एपेक्स हॉस्पिटल ले तो लिया पहले कोविड-19 कि जाँच कराई गई  उसके बाद  रिपोर्ट  नेगेटिव आयीं

उन्होंने अपने सीनियर के होने की बात कही और वापस कर दिया उसके बाद आनन फानन में एम्बुलेंस से बीएचयू हॉस्पिटल में गये वहाँ पर भर्ती प्रक्रिया में 40 मिनट गुज़र गये तब हालत बिगड़ती जा रही थी भर्ती किया गया उसके बाद इसीजी वगैरह पूरा के बाद 15 से 20 मिनट बाद प्राण त्याग चुके थे फिर डॉक्टर ने मृत घोषित किया और बताते चलें कि संजीव गुप्ता की अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर कराकर परिजनों दुद्धी वापसी की संजीव बड़े ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे और अभी 14 वर्षों पूर्व ही उनकी शादी हुई थी संजीव गुप्ता की शादी  गाजीपुर जिले में  हुई थी श्री गुप्ता के दो सुपुत्र एक 12 वर्ष और दूसरा नव वर्ष हैं। जिसको लेकर खुशनुमा जीवन दांपत्य कर ही रहे थे ईश्वर इनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी में हौसला एवं हिम्मत दें ।

मृत्यु का कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट हो गया है संजीव गुप्ता उर्फ बाबू निमोनिया टाइफाइड और सीने में दर्द बताई जा रही हैं और हाँ कि संजीव गुप्ता उर्फ बाबू कोरोना की जाँच नेगेटिव आयीं हैं जो कि रिपोर्ट आप देेेख सकतेे हैं

अचानक संजीव के मृत्यु की समाचार मिलते ही उनके चाहने वालों एवं व्यापार मण्डल दुद्धी में शोक की लहर दौड़ गई अचानक मृत्यु के समाचार सुनकर हैरान हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *