दुद्धी में 8 पुलिसकर्मियों के साथ 1 राजस्व लेखपाल एवं स्वास्थ्य विभाग से 2 सहित 1 धोबी 1 अन्य कुल 13 Covid -19 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

दुद्धी में 8 पुलिसकर्मियों के साथ राजस्व 1 लेखपाल एवं स्वास्थ्य विभाग से 2 सहित 1 धोबी व 1 अन्य कुल 13 Covid -19 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित 48 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। जिसमे दुद्धी कोतवाली के 8 पुलिसकर्मियों के 1 लेखपाल , स्वास्थ्य विभाग से 2 एवं 1 धोबी कल्लू पुत्र असगर हैं 1 अन्य ।

 दुद्धी स्वास्थ्य विभाग से 2 व्यक्ति तथा दुद्धी कोतवाली के 8 पुलिसकर्मी  1 धोबी 1 अन्य मिले कोरोना संक्रमित

आज सोनभद्र में मिले 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज

 

 

 

जिले में कुल संक्रमितों का आँकड़ा पहुँचा 278

 

नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विनय श्रीवास्तव ने बताया कि 15 जुलाई को तहसील व कोतवाली सहित सीएचसी के कुल 109 लोगों का सैम्पल भेजा गया था। जिसका रिपोर्ट शनिवार को दुद्धी में हुए जांच में कुल 13 लोग पाजिटिव आये हैं। चिकित्साधिकारी का कहना है कि सभी लोग सुरक्षित अपने आवास या घरों में रहे। प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करें फ़ेसकवर मास्क गमछे रुमाल इत्यादि से मुंह कान नाक को ढके सेनेटाइजर का उपयोग करते रहे साबुन अथवा हैंडवास का बराबर इस्तेमाल करें सामाजिक दुरी बनाये रखें तभी जाकर हम आप सुरक्षित रह पाएंगे एवं अपने परिवार और बच्चों एवं बुजुर्गों की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं 

 

दुद्धि में 13  लोगो की आयी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

इसमे 8 पुलिसकर्मी शमिल

राजस्व लेखपाल 1

स्वास्थ्य विभाग से 2

1 धोबी

1 अन्य

दुद्धी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या हुई 17

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *