एस पी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण कर दुद्धी एसएचओ अशोक सिंह को दिया दिशा निर्देश

एस पी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण कर दुद्धी एसएचओ अशोक सिंह को दिया दिशा निर्देश

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र एस पी सोनभद्र श्री श्रीवास्तव ने दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण कर दुद्धी एसएचओ अशोक सिंह को दिया दिशा निर्देश।दुद्धी कोतवाली पहुचकर आशीष श्रीवास्तव ने शस्त्रागार व अभिलेखो का विधिवत निरीक्षण किया।उन्होने एक एक शस्त्रो की बारीकी से जाच की।

अभिलेखो का अवलोकन करने के बाद शस्त्रो का मिलान कराया।उन्होने बैरक की साफ सफाइ, मेस मे साफ सफाइ व चबूतरे की मरम्मत, शस्त्रो का भौतिक सत्यापन करते हुये संतोष जताते हुये दुद्धी एसएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया के प्रत्येक आरक्षी को शस्त्रो का ज्ञान होना चाहिये।


उन्होने बैरक का निरिक्षण कर साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।साथ ही साथ सीसीटीएनएस का भी जायजा लेते हुये महिलाओ पर होने वाले अपराधो पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा।पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय का निरिक्षण करते हुए कहा की अपराध राजिष्टर 4 व ग्राम अपराध राजिष्टर 8 सहित 72 राजिष्टर का अवलोकन कर संतुष्टि जताइ।वहा मौजूद कांस्टेबलो से उन्होंने हथियारो के बारे विस्तृत जानकारी ली।

इस मौके पे क्षेत्राधिकारी-दुद्धी व सर्किल दुद्धी के अन्तर्गत पड़ने वाले थाना दुद्धी, विंढ़मगंज थाना प्रभारी बभनी थानाध्यक्ष, बीजपुर थानाध्यक्ष, म्योरपुर थानाध्यक्ष समेत लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *