महुपी में लगा योग शिविर, लोगों ने सीखे योग के गुर

गढ़वा : सदर प्रखंड के महुपी गांव में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर के चौथे दिन योग का विशेष अभ्यास योग विस्तारक सुशील केसरी एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर योगिक जोगिग, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका प्राणायाम ,कपालभाति, अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी, उद्गीथ ,प्रणव का अभ्यास कराया गया।

साथ ही साथ सुशील केसरी द्वारा साधकों को जलनेति एवं सूत्रनेति करके भी दिखाया गया तथा इसके महत्व को बताया गया। इसके अलावा मुद्रा एवं सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर महुपी एवं आसपास के बड़ी संख्या में प्रबुद्ध ग्रामीण उपस्थित थे। जिनमें मुख्य रुप से सच्चिदानंद तिवारी ,लल्लू चौबे ,अवध किशोर तिवारी ,अंतू तिवारी, रामदुलार चौबे, उदय चौबे ,बजरंगी चौबे, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अलख तिवारी ,जयप्रकाश तिवारी ,कृष्णा विश्वकर्मा एवं काफी संख्या में बच्चे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को बताया गया कि 5 नवंबर से सहयोगी शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है।

इच्छुक युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा कर के योग शिक्षक का प्रशिक्षण ले सकते हैं।इसके लिए आप भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, पतंजलि योग समिति के राज्य सह प्रभारी रासबिहारी तिवारी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण दुबे , योग विस्तारक सुशील केसरी आदि से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *