गढ़वा बाजार के व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें…

गढ़वा बाजार के व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें.
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
गढ़वा : कोरोना संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए गढ़वा के व्यवसायियों ने कमर कस ली है। शनिवार को आवश्यक सामानों को छोड़कर गढ़वा बाजार की सभी प्रकार की दुकानें बंद रही। दुकानदारों ने नैतिक रूप से दुकानें बंद रखकर कोरोना को मात देने का संकल्प लिया। वहीं सर्राफा स्वर्णकार संघ द्वारा की गई घोषणा पर जिले में सर्राफा व्यवसाय से जुड़ी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। वहीं मझिआंव में भी सीओ ने संक्रमण को देखते हुए व्यवसायियों को तीन दिन तक दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। निर्देश पर पहल करते हुए व्यवसायियों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखीं।


इधर गढ़वा चेंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बैठक कर बढ़ते कोरोना संकट पर अंकुश लगाने पर चर्चा की। चेंबर पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कोरोना पर ब्रेक लगाने को ले आगामी 31 जुलाई तक सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया। बंद से मेडिकल व आवश्यक सामानों की दुकानों को बाहर रखा गया है। किराना दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय पर ही किराना दुकानें भी खुलेंगी। बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार को भी बुलाया गया था। उनकी उपस्थिति में चेंबर पदाधिकारियों ने निर्णय लिए तथा एसडीओ को अपने निर्णय से अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि चेंबर ने एहतिहात के तौर पर स्वत: दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। बंद से आवश्यक सामानों की दुकानों को अलग रखा गया है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को ले लिया गया है। बैठक में चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, कंचन साहू, राकेश पाल, मुरली श्याम सोनी, राजकुमार सोनी, मनोज केशरी, रवि केशरी, राजेश गुप्ता, पूनम कांस्यकार, ज्योति प्रकाश केशरी, भुनेवश्वर सोनी, प्रदीप केशरी, अजय केशरी, दिलीप कुमार गुप्ता, गोपाल सोनी, संजय गुप्ता, अजय कमलापुरी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *