रंका शहर रेड जोन घोषित, डीसी व एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश

रंका शहर रेड जोन घोषित, डीसी व एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
रंका/मेराल (गढ़वा) : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक एवं एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने शनिवार को रंका एवं मेराल प्रखंड के साथ-साथ गोदरमाना में झारखंड एवं छत्तीसगढ़ की सीमा का दौरा कर यहां कोरोना से बचाव को लेकर की जा रही कवायद की जानकारी ली। रंका में तीन दिनों के भीतर कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 से अधिक होने के बाद शनिवार को रंका शहर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। जहां आवश्यक खाद्य सामग्री एवं दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सख्ती से बंद रखने का निर्देश दिया गया।

 

 

उपायुक्त राजेश कुमार पाठक पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे, एसडीओ संजय कुमार पांडेय, सीओ निशात अंबर आदि ने रंका शहर में घूम घूमकर सभी दुकानों को सख्ती से बंद रखने का निर्देश दिया। साथ ही कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद उक्त सभी अधिकारी गोदरमाना में झारखंड-छत्तीससगढ़ की सीमा पर पहुंचे। डीसी ने यहां बगैर फेशकवर किए सड़क पर घूम रहे लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करने तथा सुधार नहीं होने की स्थिति में सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारी की टोली मेराल पहुंची। यहां अधिकारियों ने बस स्टैंड तथा बाजार में जाकर दुकानदारों सहित सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *