वन रेंज के अंतर्गत अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर एसडीओ ने धर दबोचा

वन रेंज के अंतर्गत अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर एसडीओ ने धर दबोचा
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– संवाददाता:- वीरेंद्र कुमार गुप्ता
स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से होता है अवैध खनन व परिवहन
अवैध खनन व परिवहन में मोटी रकम का होता है खेल
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के बालु का अवैध खनन व परिवहन बीते कई माह से रात्रि में दर्जनों ट्रैक्टर से परिवहन आम बात है विंढमगंज रेंज के अधिकारी कितने कार्य के प्रति संजीदा है इसी बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए मंडलीय उड़नदस्ता टीम का दौरा करना पड़ रहा है क्षेत्र में इस बात का चर्चा हर वक्त होती रहती है की रेंज के बड़े अफसर ही अपने संरक्षण में अवैध खनन करा रहे हैं और हाकिम कोई कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं

 

आशंका जताई है कि शायद वहां तक चढ़ावा पहुंचाया नहीं जा रहा है इसीलिए कभी-कभी उच्च अधिकारियों का दौरा हो जाया करता है जिस के क्रम में आज भोर में लगभग 4:00 बजे मंडलीय उड़नदस्ता प्रभारी मनमोहन मिश्रा के द्वारा विंधमगंज रेंज में गश्त पर निकले ही थे कि कोर्गी कनहर नदी के रास्ते महुआरिया के पास अवैध बालू लोड कर ट्रैक्टर आते दिखाई दिए जिसमें मौके से कई ट्रैक्टर लिंक रास्ते पकड़ कर भागने में सफल रहे तथा एक ट्रैक्टर को किसी तरह से पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई उन्होंने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए विंडमगंज रेंजर को कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया कर दिया है अब देखना यह है कि पकड़े गए ट्रैक्टर पर क्या कार्रवाई होती है ग्रामीणों ने बताया कि विंढमगंज रेंज के कनहर नदी के कई रास्ते से रेत का अवैध खनन जोरों पर है और यह सब विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है जिसका सप्लाई वर्तमान समय में रेलवे के दोहरीकरण होने के दौरान हो रहे जगह-जगह कामों में भी विभिन्न साइटों पर दिया जा रहा है तथा रेत माफियाओं के द्वारा इलाके में जगह-जगह दिन के उजाले में ट्रैक्टरों के द्वारा भंडारण किया जाता है वह रात्रि में हाईवा व टीपर पर लोडिंग कर के बाहर के मंडियों में भी भेजा जाता है इस बाबत विंढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि उच्च अधिकारियों के द्वारा एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है जिसे हमारे सुपुर्दगी में अधिकारियों के द्वारा दिया गया है मौके पर निरीक्षण के दौरान हमने यह पाया कि उक्त ट्रैक्टर कनहर नदी से सटे कोर्गी गांव के कास्त की जमीन से बालु उठाना प्रतीत हो रहा है ट्रैक्टर पर कानूनी कार्रवाई उच्च अधिकारियों के आदेश व निर्देश पर की जाएगी तथा ट्रैक्टरों से अवैध वसूली जैसी बात निराधार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *