बीडी राम बने पीएम एजीवाय के केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य

बीडी राम बने पीएम एजीवाय के केंद्रीय सलाहकार समिति सदस्य.
गढ़वा : पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। उक्त आशय की जानकारी भारत सरकार के संयुक्त सचिव डॉ. सत्य प्रकाश खटाना ने पत्र के माध्यम से सांसद को दी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि संसदीय कार्य मंत्री द्वारा पीएम एजीवाय के अंतर्गत उन्हें सेंट्रल एडवाइजरी कमेटी का सदस्य चुना गया है।

पत्र में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अनुरोध किया गया है कि वो इस समिति पर सांसद बीडी राम के नामांकन के संबंध में जल्द ही एक औपचारिक अधिसूचना जारी करे तथा इस समिति के गठन, कार्यों तथा कार्यक्रम सहित आवश्यक सूचना से उन्हें अवगत कराएं। प्राप्त पत्र में संसदीय कार्य मंत्री ने सांसद से यह आशा जताई है कि वो अपने बहुमूल्य समय में से इस कार्य के लिए समय निकाल सकेंगे। बताते चले कि सलाहकार समिति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित जिलों के चिन्हित ग्रामों के सर्वांगीण विकास के लिए केन्द्रीय एवं राज्य प्रवर्तित संचालित योजनाओं को लागू करने एवं उनके पर्यवेक्षण, मार्ग-दर्शन, निगरानी के लिए ठोस कार्य योजना बनाकर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी तथा योजना के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सलाह एवं मार्ग-दर्शन प्रदान करेगी। समिति का कार्यकाल स्थायी होगा। समिति का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *