दो आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सात आरोपित गिरफ्तार.

दो आदिवासी नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सात आरोपित गिरफ्तार.
गढ़वा : श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बरईटांड़ जंगल में 29 जुलाई की शाम में उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला अन्तर्गत कोन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो आदिवासी नाबालिग किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने दोनों पीड़िता के साथ दुष्कर्म के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर शनिवार की देर शाम जेल भेज दिया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने शनिवार की शाम पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर दी।

उन्होंने कहा कि दोनों पीड़िता के साथ बारह युवकों ने नहीं बल्कि गिरफ्तार किए गए सातों युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, चार स्मार्ट फोन, पीड़िता का आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों में सद्दाम आलम उर्फ सद्दाम सौदागर, बिक्की खान, जावेद खान उर्फ भोला खान तथा अली राजा, चारों चेचरिया, श्रीबंशीधर नगर, सुफरैल खान, सायद खान तथा नेयामत खान उर्फ छोटू तीनों विशुनपुर श्रीबंशीधर नगर के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि उक्त घटना का खुलासा करने के लिए श्रीबंशीधर नगर के एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दोनों पीड़िता एवं घटना के समय इनके साथ मौजूद उनके गांव के ही दो युवकों से पूछताछ कर घटनास्थल का भौतिक सत्यापन किया गया। दोनों पीड़िता ने बताया कि वे 29 जुलाई की सुबह अपने गांव से पैदल ही अपना आधार कार्ड सत्यापन के लिए श्रीबंशीधर नगर आईं थीं। यहां उनके गांव के ही परिचित दो युवक मिल गए जिनके साथ दोनों घर जाने लगी। बरईटांड़ जंगल में शौच के लिए दोनों अलग-अलग गईं। इसी दौरान जंगल में पहले से मौजूद उक्त अपराधियों ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के समय कुछ अपराधी बारी-बारी से इन दोनों के पास आ-जा रहे थे इस कारण इनकी संख्या को लेकर दोनों दिगभ्रमित हो गईं और पुलिस के समक्ष इनकी संख्या 12 बताई थी लेकिन पुलिस के अनुसंधान में यह सामने आया कि बारह के जगह सात अपराधियों ने ही दोनों नाबालिग किशोरियों के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने कहा कि पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों ने किये गये अपराध को कबूल कर लिया है। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गठित टीम में एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावा इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, परि पुअनि राजेश मुंडा, परि पुअनि पुरुषोत्तम कुमार राय, परि पुअनि मंटू कुमार शर्मा, महिला थाना प्रभारी एलानी कन्डुलना समेत श्रीबंशीधर नगर थाना के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *