वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचालन समिति की बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचालन समिति की बैठक

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र कल राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, शाखा ओबरा,पर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय संचालन समिति की बैठक की गई।सभा को संबोधित करते हुए इं०आर०जी०सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष (उ०नि०)ने कहा कि इस कोविड-19 महामारी के समय में ऊर्जा विभाग का हर एक कर्मचारी सरकार के आदेशानुसार आपने प्राणों की बाजी लगाकर दिन-रात विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगा है। इसके बावजूद भी उ०प्र० सरकार के द्वारा केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार घाटा कम करके/ राजस्व बढ़ाने के नाम पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को निजी हाँथो में सौपने का कुचक्र किया जा रहा है। विद्युत विभाग को निजी हाँथो में सौपने से बिजली के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे, जिससे न केवल आम जन प्रभावित होंगे अपितु किसानों का भी बिजली का बिल बहुत बढ़ जाएगा।

एक तरफ तो सरकार जनता की हमदर्द होने की बात करती है वही दूसरी तरफ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बेचने पर उतारू है। ऊर्जा प्रबंधन एक तरफ तो विभाग के कर्मियों की जायज मांगो को कोविड-19 का बहाना करके लगातार अनसुना करता रहा है, वही दूसरी तरफ इस विषम परिस्थितियों में भी विभाग को बेचने का प्रयास किया जा रहा है।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर उत्तर प्रदेश के समस्त सदस्य सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करते हैं, साथ ही सरकार से अपेक्षा करते हैं कि इस पर पुनर्विचार करें,अन्यथा कि स्थिति में संगठन के सदस्य आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे।के० अध्यक्ष इं०जी०बी०पटेल ने बताया कि यदि सरकार 18 अगस्त तक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण का फैसला वापस नही लिया गया तो पूरे प्रदेश के ऊर्जा विभाग के समस्त जूनियर इंजीनियर, कर्मचारी और अभियंता आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे।केंद्रीय महासचिव इ० जयप्रकाश ने सभी सभी शाखाओ को किसी भी लड़ाई हेतु तैयार रहने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कुचक्र को संगठन सफल नही होने देगा एवम अंतिम दम तक आम जन एवम प्रदेश की भलाई की भलाई हेतु लड़ाई लड़ी जायेगी।स्थानीय शाखा पर परियोजना अध्यक्ष इं०अभय प्रताप सिंह, परियोजना सचिव इं0ओ०पी०पाल, इं०आशीष गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष,इं0आशुतोष मिश्र प्रा०प्रचार सचिव, इं०विजय प्रताप सिंह कुशवाहा, इं०बृजेश यादव, इ०गोपीचन्द आदि पदाधिकारी उपस्थित रह कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सम्मिलित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *