हर्षोल्लास के साथ 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया..

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
चिनिया प्रखंडप्रखंड के सभी सरकारी , गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन निर्धारित समयानुसार बड़े हर्षोल्लास के साथ फहराया गया जिसमें प्रखंड कार्यालय में 8.30 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कालिदास मुंडा के द्वारा , थाना परिसर में 9 बजे श्री बीरेंद्र कुमार हांसदा के द्वारा,

कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में 9.15 बजे, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक में 9.25 बजे शाखा प्रबंधक श्री अनुराग कुण्डला के द्वारा, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में 9.45 बजे श्री अरुण कुमार मेहता के द्वारा, सभी पंचायत सचिवालय में 10.00 बजे व जीएम हाई स्कूल में 10.10 बजे वहाँ के प्रधानाध्यापक मो० यासीन मलिक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन के समय सभी कर्मचारी के साथ प्रबंधक सहायक मो० नुमान अंसारी , सुमित पाठक ,मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे।

इधर जी०एम हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक मो० मलिक ने झंडोत्तोलन के बाद सभी बच्चे व अभिभावक क़ो बताया की आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस है इसी दिन हम सभी को आजादी प्राप्त हुई थी इससे पहले हम अंग्रेजों के गुलाम थे , इसके लिये हमें कितनों वीर सपूतों की जान भी गई है उन्ही की याद में हम इसे मनाते हैं लेकिन अभी देश कोरोना महामारी से जूझ रही है इसीलिए सरकार का आदेश है कि कम भीड़ इकट्ठा करें इसी के दायरे में रह कर स्वतंत्रता दिवस को मनाना है।

 

इस अवसर पर सभी क़ो इसकी शुभकामनायें व आशीर्वाद दिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *