सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में मजदूरो द्वारा तोड़े गये पत्थर का मजदूरो का भुगतान नही होने से मजदूरो में भारी आक्रोश है।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : सेल आरएमडी भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान में मजदूरो द्वारा तोड़े गये पत्थर का मजदूरो का भुगतान नही होने से मजदूरो में भारी आक्रोश है। टाउनशिप स्थित एटक कार्यालय पर एटक अध्यक्ष गणेश सिंह के नेतृत्व में मजदूरो ने आक्रोश व्यक्त किया। मजदूर गंगा राम, पृथ्वी पासवान, श्रवण राम, गोपाल यादव आदि मजदूरो ने कहा कि बीते 16 फरवरी से वातावरण अनापत्ति प्रमाण पत्र समाप्त होने के बाद खनन विभाग द्वारा चलान बन्द कर दिया गया जिस कारण मजदूरो द्वारा तोड़े गए पत्थरो का उठाव खदान से सवेंदक द्वारा नही किया गया।

खदान में मजदूर कड़ी धुप में भी पसीना बहाते हुए पत्थरो को तोड़ते है, खदान बंद होने से उनके द्वारा तोड़े गये पत्थरो का सेल प्रबंधन एवं संवेदक द्वारा उठाव नही किया गया, लेकिन मजदूरो को तो प्रबंधन व संवेदक द्वारा उनका मजदूरी भुगतान करना चाहिए था। विदित हो कि खदान की लिज समाप्त होने के बाद दुबारा उसे चालु कराने हेतु सरकार द्वारा सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी, इसी दौरान 22 मार्च से कोरोना माहामारी के चलते सरकार द्वारा देशव्यापी लॉक डाउन लगाये जाने के बाद सभी कार्य पूर्ण रूप से ठप हो गया, इससे तुलसीदामार खदान समूह में कार्यरत 726 टोकनधारी मजदूर परोक्ष रूप से बेरोजगार हो चुके है, खदान बंद होने और लॉक डाउन में फंस कर खदान समूह के मजदूरों के घरो में चूल्हा नही जलने से उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है। ऐसी विकट परिस्थिति में खदान समूह के मजदूरो की कोई सुध नही ले रहे है। खदान बंद होने से चलते बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी टोकनधारी मजदूर भोला पासवान बिमार है, खादान में तोड़े गये पत्थरो का संवेदक द्वारा मजदूरी भुगतान नही होने से ईलाज के अभाव ने वह मरणासन स्थिति में पहुंच चुके है। जबकि कोरोना महामारी के चलते हुई देशव्यापी लॉक डाउन में कोई भी मजदूर तबके के लोग प्रभावित न हो सके इसके लिए सरकार द्वारा यह निर्देश प्राप्त है, कम्पनी मजदूरो की लंबित मजदूरी का भुगतान अविलंब करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *