महीनों से खराब ट्रांसफार्मर जनसेविका के दखल के बाद बदला गया ग्रामीणों में खुशी

महीनों से खराब ट्रांसफार्मर जनसेविका के दखल के बाद बदला गया ग्रामीणों में खुशी

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

जुगैल सोनभद्र के ग्राम पंचायत बड़गाँवा के बरवाडीह टोले में बीते लगभग 3 माह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था जिसकी वजह से लगभग 35 घरों में अंधेरा छाया था।जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान थे।जिसकी शिकायत 1912 पर लगभग उसी समय किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नही हुवा उसके बाद फिर अधिकारियों को इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया था।लेकिन ट्रांसफार्मर नही बदला गया।

इस संबंध में जैसे ही मामला सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट के संज्ञान में आया तो इस मामले में एसडीओ ओबरा विवेक कुमार को अवगत कराया गया जिसको गंभीरता में लेते हुये एसडीओ ओबरा ने आज दिनांक 19 अगस्त 2020 को ट्रांसफार्मर भेजवा दिया मौके पर लाईनमैन द्वारा ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।जल्द ही चार्ज कर बिजली चालू हो जायेगा जिससे ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली।मौके पर बद्री सिंह गोंड, शिव बरन, कलन्दर, लाल शाह,गुलाब,राम देई,सुखरजिया, लालती देवी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *