मैत्री फुटबॉल मैच के साथ मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर को श्रृद्धांजलि अर्पित

मैत्री फुटबॉल मैच के साथ मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर को श्रृद्धांजलि अर्पित

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (सत्येन्द्र तिवारी/नैनपुर/मण्डला/ मध्य प्रदेश)

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नवीन खेल एवं जनकल्याण समिति नैनपुर के तत्वावधान में नगर के जेआरसी मैदान में आयोजित मैत्री फुटबॉल मैच में छः टीमों ने भाग लिया। दो दिन से लगातार होने वाली बारिश के बाद अचानक मौसम साफ होने पर नवीन खेल एवं जनकल्याण समिति के सदस्य श्रीष माहुले, नितिन ठाकुर, डाहिओज ठाकुर, अजीत चौधरी, प्रदीप समुद्रे, अविनाश खंडेलवाल, मनीष कटकवार, अमरसिंह चंदेला, सुजीत शुक्ला, प्रमोद निंबालकर, ओमकार तिलगाम, शेख शरीफ जुगनू, रविंद्र त्रिपाठी आदि ने मैदान में लबालब भरे पानी को निकालने के साथ ही आनन-फानन में सारी तैयारियां पूरी कर मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

जूनियर टीम का मैच थंडर इलेवन और लीजेंड इलेवन के बीच खेला गया, जो टाई रहा। जिसमें लीजेंड इलेवन ने टाई ब्रेकर में 3-1 से मैच जीता। सीनियर टीमों में पहला मैच जय मां शारदा और न्यू इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें न्यू इलेवन ने 2-0 से मुकाबला जीता। दूसरा मैच जि़ओ क्लब दलदली और स्टार नैनपुर के बीच खेला गया, जिसमें स्टार नैनपुर विजेता रही। सीनियर वर्ग के फाइनल में नैनपुर स्टार और न्यू इलेवन नैनपुर के बीच खेला गया, जिसमें टाई ब्रेकर में नैनपुर स्टार की टीम 3-1 से विजेता रही। नवीन खेल एवं जनकल्याण समिति द्वारा दोनों वर्ग में विजेता और उपविजेता टीमों के साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को नगद राशि, जर्सी और फुटबॉल देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्णायकों शफीक खान, पवन नंदा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, शमीम खान, अनुराग वहनवाल, दीपक पाठक, आनन्द नंदा, शिवम् पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर के खेलप्रेमी विनय कोष्टी, प्रकाश ठाकुर, दिनेश श्रीवास्तव, मनीष कटकवार, सौरभ अवधवाल, खलेश रजक, रॉयल वॉलीबॉल क्लब नैनपुर, साईं स्पोर्ट्स जोन नैनपुर अरविंद राजपूत, समीर उइके इंडियन पेट्रोलियम, गोविंद श्रीवास्तव, मनीष चक्रवर्ती, रमजान भाई, गौतम सूर, अनिल तिवारी आदि दानदाताओं ने सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया। अंत में समिति के अध्यक्ष सतेन्द्र तिवारी, सदस्य संजीव सोनी ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम में सहयोग करने वाले दानदाताओं एवं खेलप्रेमियों को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *