आज से खुलेंगे सैलून, होटल व बस..

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE सह संस्थापक एवं सह संपादक- चंद्रशेखर प्रसाद
गढ़वा
: जिले में मंगलवार से सैलून, ब्यूटी पार्लर, होटल एवं बसों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसके लिए इन व्यवसाय से जुड़े संचालकों ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए उनके द्वारा दुकान की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया था। साथ ही दुकान को व्यवस्थित करने का कार्य भी किया जा रहा था । दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान में सैनिटाइजर समेत अन्य व्यवस्था कर ली है ताकि कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों के बीच कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं। सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने दुकान में सैनिटाइजर की व्यवस्था की है ताकि कोई भी ग्राहक दुकान में प्रवेश करने के पूर्व सैनिटाइज हो सके।

इनके द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को ले तौलिया के साथ-साथ टिशू पेपर का उपयोग करने का प्रावधान भी किया गया है। साथ ही ग्राहकों को मास्क लगा कर आने एवं शारीरिक दूरी बनाकर रहने को ले प्रेरित किया जा रहा है। वहीं होटल संचालकों द्वारा भी होटल के कमरों की साफ सफाई कराई गई है। होटलों में बगैर मास्क लगाए लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। होटल में प्रवेश करने के पूर्व ग्राहक को सैनिटाइजर का उपयोग करना होगा । साथ ही नियमों का अनुपालन भी करना होगा। होटल में रहते समय भी मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। बस सेवा से जुड़े संचालकों द्वारा बसों की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है। आधी यात्रियों के साथ बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए बस संचालकों द्वारा भाड़ा राज्य स्तरीय संघ से प्राप्त निर्देश के अनुसार लिया जाएगा । इनके द्वारा भी बगैर मास्क पहने या यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दिए जाने उनका विस्तृत विवरण लेने सैनिटाइजर का उपयोग करने आदि प्रबंध किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *