स्कूल बंद है तो घर बैठे कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई

शाहगंज (सोनभद्र) : कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लोग जहां अपने-अपने घरों में हैं, वहीं बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। लेकिन कुछ स्कूलों ने लॉकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। इससे बच्चे घर बैठे ऑनलाइन व्हाट्सऐप के जरिए होमवर्क व पढ़ने का काम कर रहे हैं।
घोरावल तहसील के इनम गांव निवासी आयुष पांडेय सनबीम स्कूल भगवानपुर वाराणसी में कक्षा सात के छात्र हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद होली की छुट्टी में घर आए थे, लेकिन उसी समय लॉकडाउन की घोषणा हो गई जिससे स्कूल बंद हो गया। लेकिन व्हाट्सऐप के जरिए स्कूल के शिक्षकों द्वारा होमवर्क दिया जाता है। इसके बाद होमवर्क पूरा करने के बाद व्हाट्सऐप पर ही डाल दिया जाता है। सिटी मांटेसरी स्कूल लखनऊ के कक्षा सात के छात्र ध्वज पांडेय ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद होली की छुट्टियों में घर आया था, इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई। लेकिन उसके बाद भी मेरी पढ़ाई पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। क्योंकि स्कूल की शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन होमवर्क व क्लास वीडियो कांफ्रेंसिग व्हाट्सऐप के जरिए की जा रही है। इससे हमारी पढ़ाई भी हो जाती है और होमवर्क करके हम ग्रुप में डाल देते हैं। मेरे स्कूल में सुबह 8 से 11 तक ऑनलाइन क्लास चलता है। सनबीम स्कूल राब‌र्ट्सगंज के शिवम पांडेय भी व्हाट्सएप के जरिए होमवर्क करके ग्रुप में डाल देते हैं। बच्चों द्वारा घर बैठे ही ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *