दुद्धी में किसानों को खाद मिलना हुआ आसान, कृषकों को मिली बड़ी राहत, निर्धारित दर ज्यादा मूल्य लेने का आरोपों हुआ खण्डन

दुद्धी में किसानों को खाद मिलना हुआ आसान, कृषकों को मिली बड़ी राहत, निर्धारित दर ज्यादा मूल्य लेने का आरोपों हुआ खण्डन

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE – कृपाशंकर अग्रहरि (दुद्धी तहसील संवाददाता/ सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के एक दुकानदार ने मुख्यालय से लाकर यूरिया खाद स्थानीय किसानों को उपलब्ध कराकर सहकारी क्रय केंद्रों को चुनौती दे दिया।

दुद्धी में किसानों को खाद मिलना हुआ आसान, कृषकों को मिली बड़ी राहत, निर्धारित दर ज्यादा मूल्य लेने का आरोपों हुआ खण्डन

गुरुवार को किसानों के चेहरे तब खिले जब उन्हें पता चला कि प्राइवेट दुकानदार के पास खाद यूरिया उपलब्ध है।

इसकी सूचना मिलते ही सभी किसान भीड़ लगा दिए। धनौरा के किसान रमेश कुमार, कृष्णा प्रसाद, गुलालझारिया के किसान अजय कुमार यादव का कहना है कि फसल के उचित समय पर खाद मिले तो अच्छी फसल होती है। सरकार द्वारा काला बाजारी पहले से ही हो गया है।

हम लोंगो को सरकारी दुकानों से खाद नही मिल पा रहा तो प्राइवेट दुकान से सस्ता मिले या मंहगा हमे तो आवश्यकता है तो हम लेंगे ही। दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि स्थानीय कुछ तथाकथित लोग पहुँचकर किसानों को झूठा बरगलाकर ज्यादा मूल्य लेने का आरोप लगाया और जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र से शिकायत किया है।

जबकि इस तरह का कोई मामला नही है। खाद की मूल्य 266 रुपये है जिनसे खुदरा नही मिलने से 270 रुपये में किसान खरीद रहे है। जिसे किसी भी किसान को कोई आपत्ति नही है।

जिला कृषि अधिकारी पीयूष रॉय ने बताया कि दुद्धी कृषि बीज भंडार के प्रभारी सर्वेश कुमार सैनी से खाद दुकानदार से निरीक्षण कराया गया है जिसमे सभी किसानों ने बताया कि 270 रुपये में ही खाद यूरिया उपलब्ध हुई है।

जिसकी रिपोर्ट लिखित रूप में और किसानों का वीडियो के साथ संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *