डोमा गांव में क्षेत्रीय जे०ई० रामलाल को जाने पर भी ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो सका

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE-चंद्रशेखर प्रसाद (सह संस्थापक एवं सह संपादक)  :  ग्रामीणों ने जे०ई० साहब रामलाल को अवगत कराया कि ग्राम डोमा में विद्युत ट्रांसफार्मर 25 KV का एक फेस तथा एक न्यूटल  है जो आये दिन हमेशा खराब होना जैसे – फ्यूज मारना, जल जाना को सही कराने में मेन रोड से 150 मीटर दूरी धान की  खेत से होकर आदमी द्वारा कन्धा पर रखकर ले जाना पड़ता है ,जो कि जनता थक चुके है, हमलोग 08/09/2020 से बिजली से वंचित हैं |

क्षेत्रीय जे०ई० ने डोमा गांव में लोगो कि समस्या जानने के बाद बहुत दुःख ब्यक्त किये और पैदल उन्होंने घुमा भी लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया कोई ट्रांसफार्मर रखने के लिए जगह दे रहे है ,तो कोई तार खीचने से मना कर रहे है , जे०ई० साहब ने ग्रामीणों को स्पष्ट करते हुए बताया कि आपलोग आपस में सोच समझकर एक निश्चित स्थान चयन कर लीजिये तभी समाधान हो पायेगा| फिलहाल उन्होंने बोला कि

जो ट्रांसफार्मर आया है उसे लगवा लीजिये बाकि आप लोग समझ लीजिये मुझे कोई इतराज नहीं है , ग्रामीणों ने कहा कि ठीक है लगवा दीजिये, हमलोगों का कोई आप ही बिकल्प निकालिए | जे०ई० साहब ने अपने स्टाप नारद को बोले कि अभी ट्रांसफार्मर जहा था लगा दो |इस मौके पर ग्राम प्रधान नन्दकिशोर  जायसवाल , विजयशंकर जायसवाल, सुदीप वर्मा , हरिदास, शिवकुमार , राजकुमार , बी.डी.सी. रामनाथ कुशवाहा , श्यामदेव साह, उपेन्द्र कुमार , अभय , समोद पासवान , उदय जायसवाल, संजय साह,इत्यादि लोग उपस्थित थे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *