25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा,सोनभद्र।स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र पूर्वी की ओर से 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज यज्ञ,हवन,दीप प्रज्वलन के पश्चात योग प्राणायाम के साथ हुआ।दीप प्रज्वलन के अतिथि थे श्री जे पी सिंहजी प्रभागीय वनाधिकारी,श्रीआर पी सैनी जी,श्रीआर सी मौर्या जी अल्ट्राटेक सीमेंट कं. डाला,अग्निवेश सक्सेना,बिक्रम बरनवाल,व घनश्याम सिंह आदि रहे, सभी से बारी-बारी ज़िला प्रभारी श्री वीरेन्द्र जी,ने दीप प्रज्वलित कराया।यज्ञ- हवन भ्राता धनराज जी,बहन पूनम जी ने कराया व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार अन्य संगठनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।जितेन्द्र जी ने योग प्राणायाम का अभ्यास कराया।संचालन करते हुए जिला उपाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने सभी योग साधक भाई बहनों का स्वागत किया व बताया कि यह शिविर 20.09.2020से शूरु होकर 14.10.2020 तक चलेगा, जिसमें 25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का निर्धारित पाठ्यक्रम पढा़या व योग प्राणायाम सिखाया जायेगा।कुल 100 घण्टे का कोर्स है, सुबह ढाई घण्टा सायंकाल डेढ़ घण्टा यानी।

प्रतिदिन 4 घण्टा का प्रतिदिन का कोर्स होगा। जिल प्रभारी श्री वीरेन्द्र जी ने बताया कि कौन क्या पढ़ायेगा,कौन योग प्राणायाम करायेगा। उन्होंने योग शिक्षक बनने व उसके लाभ बताये कि लाखों रुपए कमा सकते हैं वो ये कि यदि आप रोज योग प्राणायाम करेंगे, नियम संयम से रहेंगे तो लाखों रुपया दवा ईलाज का बचेगा,नौकरी पा सकते हैं लोगों को सिखाकर भी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।

उन्होंने कहा काफी लोगों ने फार्म भर दिया है कुछ लोगों का है भर दे व निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीकरण करा लें व 25 दिन सुबह शाम प्रशिक्षण लें, तभी वे प्रमाण पत्र के हकदार होंगे।ज्ञात हो कि जिले में अन्य स्थानों पर भी आज से ही योग प्रशिक्षण शिविर चल रहा है।आशा है जिले में लगभग 100योग शिक्षक ने बन सकते हैं यदि सभी संगठन अपने अपने संयंत्र से प्रयास करेंगे तो। शिविर में सेनेटाइजेशन किया गया व शोसल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान दिया गया।जो लोग पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आनलाइन जुड़कर पढ़ना चाहते हैं वे तुरंत संपर्क करें वे वहां से भी जुड़कर प्रशिक्षण ले सकते हैं।सभी से अपने साथ कलम व पेन तथा एक चादर लाने का भी अनुरोध किया गया।उक्त अवसर पर वरिष्ठ योग शिक्षक श्री सुबरन जी, श्री झल्लन शर्मा जी,घनश्याम जी, श्रीमती अश्वनी सक्सेना, श्रीमती संध्या जी अंकुर जी जी, श्रीमती गीता मौर्या जी प्रियंका,सुधा,रामवृक्षजी,अंजली,कामाक्षी,रिद्धि,सिरदर्दी,राकेश जी,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *