जिलाधिकारी के कार्यालय में सौपा ज्ञापन

जिलाधिकारी के कार्यालय में सौपा ज्ञापन

ओबरा पँचायत द्वारा ओबरा तहसील मरम्मत कार्य हो टेण्डर प्रक्रिया सेकी मांग-विजय शंकर यादव

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र भारतीय अहिसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पूर्व छात्र नेता/जन सेवक विजय शंकर यादव ने जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय को सौपे पत्रक का उल्लेख करते हुए कहा कि ओबरा नगर में बहुत से कार्य पँचायत द्वारा कराया जा रहा जिसकी जानकारी नगर के फर्मो नही मिल पा रही बहुत से चहेते फर्मो को लगातार एन केन प्रकार से कार्य दे दिया जा रहा। जो उचित नही है।

सन्गठन निम्न विन्दुओ पर आप का ध्यान आकृष्ट करना चाहता है।1 नगर पंचायत ओबरा में तहसील मरम्मत हेतु पुराने डिग्री कालेज में जो कार्य आवंटित हो उसका टेण्डर कराये नपा। बिना टेण्डर कार्य मे पक्षपात व गुणवक्ता का अभाव होगा। जो उचित नही।2ओबरा तहसील मरमत की इतनी जल्दी की राजस्व की क्षति कर 5 से 20 लाख या उससे भी ऊपर के काम बिना टेण्डर प्रक्रिया के चहेते फर्मो को ओबरा पँचायत का पँचायत कर्मी कार्य बाट रहा है ।जबकि अल्प कालीन प्रकिया अपना कर 72 घण्टे में टेण्डर प्रक्रिया संम्पन हो सकती है।3 टेण्डर होने की दशा में बहुत सी फर्मो ने ओबरा में 30%से 32% बिलो पर कार्य करने की सहमति दी है। जिससे राजस्व की बचत हो सकी। ओबरा नगर पँचायत द्वारा तहसील मरम्मत में जो भी सरकारी धन खर्च हो रहा उसे टेण्डर प्रक्रिया द्वारा ही फर्मो को आवंटित किया जाए।महोदय जी सन्गठन ने नगर पँचायत ओबरा से भी 21.9.2020 ज्ञापन सौंप टेण्डर के लिए निवेदन किया। आज जनहित में आप से निवेदन सन्गठन कर रहा है महोदय जी राजस्व की छति रुके बिना पक्षपात के अन्य फर्मो को भी कार्य करने की सहूलियत मिल सके। टेण्डर प्रकिया से कार्य कराने का निर्देश जारी करने की कृपा कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *