एकतरफा प्यार में सिरफ़िरे आशिक का महबूबा के लिए हाई बोल्टेज ड्रामा।

एकतरफा प्यार में सिरफ़िरे आशिक का महबूबा के लिए हाई बोल्टेज ड्रामा।

शोले फ़िल्म के बिरू की तरह सीएचपी टावर पर चढ़ा आशिक़।

शक्तिनगर में प्रेमिका से नाराज सिरफिरा आशिक चढा एनसीएल खडिया न्यू सीएचपी टावर पर।

शक्तिनगर। बॉलीवुड की चर्चित शोले फिल्म में बीरू के रोल में धर्मेंद्र को अपनी प्रेमिका के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने का दृश्य तो आपको याद ही होगा। ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को सुबह सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में दिखाई दिया। एक तरफा प्यार में जब एक सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एनसीएल खड़िया परियोजना के न्यू सीएचपी टावर पर सैकड़ों मीटर ऊंचाई पर चढ़ गया। युवक सैकड़ों मीटर ऊंचाई पर चढ़कर अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गया। युवक को सीएचपी टावर पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों के हाथ पांव फूल गए और तुरंत उन्होंने स्थानीय पुलिस को डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन, एनसीएल सिक्योरिटी व सीआईंएसएफ के साथ सिरफ़िरे आशिक के परिवार के लोग भी पहुंच गए और आश्वासन देकर युवक को उतारने का प्रयास करने लगे। काफी मान मनौव्वल के बाद लगभग 8 घंटे बाद युवक किसी तरह सैकड़ों मीटर की ऊंचाई से नीचे उतरा तो एनसीएल सिक्योरिटी ने उसे हिरासत में लेकर स्थानीय थाने लेकर आई।

शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकिशन बस्ती निवासी संजय महतो नाम का युवक नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड खड़िया क्षेत्र के सैकड़ों मीटर ऊंचे कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) पर चढ़ गया। संजय महतो नाम का सिरफिरा युवक शुक्रवार सुबह 4:00 बजे ही सीएचपी पर चढ़कर बैठ गया था और बाद में उसने सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर जमकर हंगामा काटा। युवक खतरनाक तरीके से सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर चहलकदमी करने लगा और प्रेमिका को बुलाने की जिद करते हुए ऊंचाई से कूदने की लगातार धमकी दे रहा था। बाद में किसी तरह परिजनों के मान मनौव्वल और आश्वासन के बाद युवक नीचे उत्तरा इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

युवक के नीचे उतरते ही सिक्योरिटी ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की युवक संजय ने बताया कि वह एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है, लेकिन युवती ने उसको धोखा दे दिया है। इसी से क्षुब्ध होकर वह आत्महत्या करने के इरादे से सीएचपी के सैकड़ों मीटर ऊंचे प्लांट पर चढ़ गया था। युवक के नीचे आने के बाद पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों ने भी राहत की सांस लिया। हालांकि इस दौरान उसकी प्रेमिका पूरा तमाशा खत्म होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।

आशीष श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक सोनभद्र) ने कहा कि-

संजय महतो प्रथम दृष्टया मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है और किसी बात से नाराज होकर सीएचपी टावर पर चल गया था। स्थानीय पुलिस के द्वारा उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *