चिनियां में अवैध रूप से बालू की धुलाई जोरों पर

संवाद सूत्र चिनियां( गढ़वा) प्रखंड के विलायती खैर के डेंगू रा नदी से अवैध रूप से बालू की धुलाई जोरो से की जा रही है प्रतिदिन लगभग 30 से 35 ट्रैक्टर सुबह होते हैं बालू के गोरखधंधे में लग जाते हैं खुलेआम दिन भर चिनियां मेन रोड होते बस स्टैंड थाना चौक के सामने होते हुए बालू ले जाया जाता है इस पर खनन विभाग बेखबर है जानकारी चिनिया प्रखंड से बालू दूसरे प्रखंड डंडई क्षेत्र के लावादुनी पचोर तसरार जैसे जगहों पर अच्छे खासे कीमतों पर बालू बिक्री किए जाते हैं

बालू के धंधा करने वालों ने बालू डंफ कर शाम होते ही दूसरे प्रखंड के जगहों पर अवैध रूप से बालू ले जाया जाता है बताते चलें कि विगत दिनों पहले खनन विभाग द्वारा अवैध रूप से बालू धुलाई कर रहे हैं लोगों के विरोध में चिनिया प्रखंड के विलायती खैर ढींगरा नदी में पहुंच कर जायजा लिया वाह खानापूर्ति कर वापस लौट गए प्रखंड में अवैध रूप से बालू की धुलाई लगभग 3 माह पहले से हो रहा है वही चिनियां थाना परिसर में बन रहे नए थाना भवन निर्माण में भी मिट्टी युक्त बालू लगाया जा रहा है खुलेआम संवेदक द्वारा चिनियां क्षेत्र के विलायती खैर के ढींगरा नदी से अवैध रूप से बालू खुलेआम दिन के धुलाई किया जाता है पूछे जाने पर चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी कालिदास मुंडा ने बताया कि बालू के लिए प्रतिबंध है चिनियां क्षेत्र के नदी से अवैध बालू धुलाई कर दूसरे प्रखंडों में ले जाकर अधिक कीमतों में बिक्री करना तथा नदी से बालू लान कर डंप करने वाले के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी तथा नए थाना भवन निर्माण में लोकल बालू नहीं लगाना इसकी जांच की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *