दुर्गा पूजा को लेकर रमकंडा थाना में शांति समिति की बैठक

रमकंडा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी रामकृष्ण सिंह  की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी ने प्रखंड मे दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक एवं भाईचारा वातावरण के साथ मनाये जाने की अपील की। साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गये गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया।

शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोग

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के निर्देशानुसार पूजा पंडाल में किसी तरह की कोई पंडाल या किसी तरह का तोरण द्वार या स्वागत गेट नहीं बनाया जाना है। सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन व पूजा समिति के द्वारा किसी प्रकार का खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किये जाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल के अंदर एक समय में सात व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश निषेध रहेगा। वहीं किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जाना है। मौके पर दरोगा हितनारायन महतो, मुखिया राजकिशोर यादव, श्रवण प्रसाद कमलापुरी, उपमुखिया मो. मोस्टाक, बीडीसी सुरेंद्र राम, राजकुमार विश्वकर्मा, जिमेदार सिंह, दिनेश यादव,अलीजान अंसारी,इम्तियाज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *