सोनभद्र व सिंगरौली को बनाया जाये केन्द्र शासित राज्य

अनपरा। सोनभद्र व सिंगरौली जनपद को केन्द्र शासित राज्य बनाने सहित ऊर्जांचल की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए रस्थानीय लोगो ने बुधवार को अनपरा दौरे पर आये राज्य सभा सांसद से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।
शक्तिनगर विकास प्राधिकरण के नामित सदस्य व भाजपा नेता के सी जैन ने राज्य सभा सांसद से मांग करते हुए कहा कि जनपद सोनभद्र व सिंगरौली में तमाम बिजली परियोजनाये व कोल खदाने होने के बाद भी यहां का विकास अधूरा है। यह तभी पूरा हो सकता है जब जनपद सोनभद्र व सिंगरौली को केन्द्र शासित राज्य बनाया जाये। अति पिछड़े जिलो में शुमार जनपद सोनभद्र व सिंगरौली विकास की रेस में आज भी कोसो दूर है लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रहे है। प्रदेश को सबसे अधिक राजस्व देने वाले जिले मे शुमार जनपद सोनभद्र का हाल आज भी आदिम युग जैसा ही है जहां शिक्षा,चिकित्सा, रोजगार,सडक़ जैसी मूलभूत जरूरत यहां के नागरिकों को नहीं मिल पा रही है। मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा ने औड़ी से रेनुकूट तक की जर्जर सडक़ के अनुरक्षण की मांग करते हुए कहा कि इस सडक़ पर चलना काफी कष्टप्रद हो गया है। सडक़ गड्ढों में तब्दील हो गयी है जिससे 30 किमी का सफर तय करने में लोगों को दो घंटे का समय लग जा रहा है। औड़ी से शक्तिनगर फोरलेन निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे करोड़ों की लागत से बनने वाली फोरलेन सडक़ का भविष्य गर्त में पड़ गया है। राज्य सभा सांसद राम सकल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस मामले को सदन में गंभीरता से उठाया जायेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकता आर जे खण्डेलवाल,एन के सिंह, संजय तिवारी,कृष्णा सिंह,अजीत सिंह कंग सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *