सिर्फ योग एवं आयुर्वेद में ही विद्यमान हैं संपूर्ण बीमारियों का इलाज – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

सिर्फ योग एवं आयुर्वेद में ही विद्यमान हैं संपूर्ण बीमारियों का इलाज – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र आज आयुर्वेद के वर्तमान धनवंतरी पूज्य श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण महाराज जी के जन्म दिवस एवं स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी के स्वदेशी आंदोलन के अंतर्गत “संकल्प दिवस” के रूप में एक एक पौधे लगाने का सभी योग साधक गणों का संकल्प किया,भारत ट्रस्ट के तत्वाधान एवं सोनांचल सेवा मंच के सहयोग से कार्यक्रम आयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी के नेतृत्व में उनकी पूरी युवा टीम ने कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन अधिकारी श्री पति राज जी, राजन शर्मा, प्रिया वर्मा एवं अरविंद जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उसके पश्चात आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने योगाभ्यास कर सभी योग साधक गणों को गिलोय तुलसी और नीम के माध्यम से कोरोना वैश्विक महावारी से बचने का उपाय बताएं और लोगों को गिलोय तुलसी और नीम के पौधे वितरित भी किया उसके पश्चात आयुर्वेद के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण जी के नाम का केक काट बड़े हर्ष उल्लास के साथ योग साधन गणों ने जन्म दिवस मनाया और संकल्प दिवस के रूप में स्वर्गीय राजीव दीक्षित जी की प्रेरणा पर प्रत्येक योग साधक ने संकल्प लिया कि हम हर एक महीने एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन को संतुलित करने का संकल्पित प्रयास करेंगे।योग शिक्षिका प्रिया वर्मा एवं वरिष्ठ योग शिक्षक राजन शर्मा जी ने कहा कि आचार्य अजय कुमार पाठक जी द्वारा प्रदेश भर में “संकल्प दिवस” के रूप में प्रत्येक माह वृक्ष लगाने का कार्यक्रम किया गया है यह कार्य अत्यंत सराहनीय एवं पर्यावरण संतुलन को संतुलित करने के लिए उत्तम है योग शिक्षिका खुशी,रितिका एवं सहयोग शिक्षिका आराधना ने कहा कि हम लोग के मार्गदर्शक और हम लोग के गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी ने हमें जो योग सिखाया है उससे हम सभी लोग स्वयं को स्वस्थ करने के साथ-साथ योग के क्षेत्र में बड़ा कीर्तिमान बनाने की भी प्रयास पूर्ण रूप से कर रही हूं।कार्यक्रम में उपस्थित योग प्रशिक्षक रवि चौधरी, सोनम पाठक,सत्यम, पुर्णिमा मिश्रा, प्रीति ,यस ,अंस,खुशबू ,खुशी ,ऋतिकारिया, प्रियांशु, अनामिका ,आराधना, उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *