दहेज लोभीओ एक महिला को मारपीट कर घर से बाहर निकाला.

अलीगढ़ :- खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव बरका की रहने वाली लड़की चित्रा की शादी आज से करीब 4 साल पहले जिला गौतम बुध नगर थाना जेवर क्षेत्र के गांव कानीगढ़ी निवासी युवक रोदास के साथ 24 नवंबर 2019 को हुई थी। पीड़ित लड़की चित्रा का आरोप है कि उसके पिता द्वारा शादी में करीब अपनी क्षमता के अनुसार 5 लाख रुपए शादी में खर्च किए थे। आरोपी की शादी के कुछ दिन तक तो उसके पति रोदास को ससुराली जनों ने उसको ठीक ठाक रखा। लेकिन उसके कुछ दिन बाद दहेज के लिए उसको प्रताड़ित किया जाने लगा। फिर पति द्वारा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट भी करने लगा। दहेज लोभी पति और ससुराली जनों से मारपीट और गाली गलौज का विरोध करती तो उसके पति द्वारा 2 लाख नगद रुपया और एक भैंस की दहेज से अतिरिक्त दहेज की मांग उससे की जाने लगी। आरोप है कि जब उसने अपने पति से कहा कि उसके पिता बहुत गरीब है इसलिए वह उनकी दहेज की मांग को पूरा नहीं कर सकती। इतना कहते हैं उसके पति रोदास ओर सास बाला देवी सहित ननंद और ससुर ने दहेज की मांग पूरी न करने के चलते उसको घर की दहलीज से मारपीट कर बाहर निकाल दिया इतने पर भी जब उसके ससुराली जनों का दिल नहीं पसीजा तो दहेज की खातिर उसके पति ने उसको घर की चौखट से बाहर कर गाड़ी में बैठा कर कोतवाली खैर क्षेत्र के कस्बा खैर स्थित सड़क किनारे गाड़ी से उतारकर चला गया वही साथ में एक वर्षीय बेटे लव कुश को भी उसका पति अपने साथ ले गया। 1 वर्षीय बेटे लव कुश को साथ ले जाते हुए उसके पति को ससुराली जनों द्वारा धमकी दी गई कि अगर उनके द्वारा की गई दहेज की मांग पूरी नहीं की गई तो उस घर की दहलीज पर बिना दहेज लिए वापस उस घर की चौखट पर कदम मत रखना अगर बिना दहेज लिए उस घर की चौखट पर कदम रखा तो उसको जान से मार देंगे। पीड़ित महिला चित्र का आरोप है कि उसके पति के किसी और महिला के साथ अवैध नाजायज संबंध है जिसके चलते हुए उसका पति और ससुराली जन अब उसको जबरदस्ती घर से बाहर निकालना चाहते हैं। पंडित महिला ने कोतवाली खेर पहुंचकर अपने पति और दहेज लोभी ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस को लिखित में तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर दहेज लोभी पति और उसके ससुराली जनों के खिलाफ जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

 लक्ष्मन सिंह राघव ए बी लाइव न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *